हल्द्वानी कोतवाली के सामने फलों से लदा ट्रक डिवाइडर से टकराकर पलटा
हल्द्वानी में फलों से लदा ट्रक डिवाइडर से जा टकराया और सड़क पर पलट कर गिर गया इस घटना के बाद देखते ही देखते आसपास अफरा तफरी का माहौल बन गया बता दें कि मामला हल्द्वानी के कोतवाली के सामने का है जिसके बाद कोतवाली पुलिस टीम मौके पर पहुंची और ट्रक में बैठे ड्राइवर और क्लीनर को सुरक्षित बाहर निकाला और प्राथमिक इलाज के लिए बेस अस्पताल भेज दिया इस तरह तरह के सड़क पर पलट जाने की वजह से दोनों तरफ जाम लग गया जिसे पुलिस ने खुलवाया।
वहीं इसके बाद पुलिस ने यातायात को सुचारू करने के लिए अपनी कवायद शुरू कर दी।कोतवाली के एसएसआई ने जानकारी देते बताया कि फलों से लदा हुआ ट्रक मुक्तेश्वर से हल्द्वानी मंडी की तरफ आ रहा था, अचानक ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया और वह डिवाइडर से टकराकर सड़क पर पलट गया। ट्रक में बैठे ड्राइवर और क्लीनर को हल्की चोटें आई हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए बेस हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया गया है। ट्रैफिक को सुचारु करने के लिए ट्रक को क्रेन की मदद से उठाया गया जिसके बाद यातायात सुचारू हुआ।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें