पिता के शव में भी बेटों को चाहिए हिस्सा, अंतिम संस्कार के लिए हुई लड़ाई

Ad
ख़बर शेयर करें
two brothers fight for fathers last funeral said cut-the-body into two pieces

मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आ रहा है। जहां पर पिता की मौत के बाद दो भाईयों के बीच विवाद खड़ा हो गया। वजह थी पिता का अंतिम संस्कार। दोनों ही भाई पिता का अंतिम संस्कार करना चाहते थे। दोनों भाईयों के बीच ये विवाद इतना बढ़ गया कि एक भाई ने सोचा की पिता के शव के दो टुकड़े कर दिए जाएं। जिससे एक हिस्सा एक के पास और दूसरा हिस्सा दूसरे भाई के पास आ जाएगा।

funeral

पिता के अंतिम संस्कार के लिए दो बेटों में हुई लड़ाई

दरअसल ये मामला मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले के जतारा थाना के लिधौरा ताल गांव का है। यहां पर सोमवार की सुबह 85 वर्षीय ध्यानी सिंह घोष की मौत हो गई। बेटे दामोदर ने पिता के अंतिम संस्कार की सभी तैयारियां पूरी कर ली थीं। गावंवाले और कुछ रिश्तेदार वहां पहुंच गए और अंतिम संस्कार की प्रक्रिया में जुट गए। इसी बीच बड़ा बेटा किशन सिंह घोष वहां पहुंचकर अंतिम संस्कार की जिद पकड़ने लगा।

‘शव के 2 टुकड़े करो…’

छोटे बेटे दामोदर की माने तो पिता उनके साथ रहते थे। उन्होंने ही पिता की सेवा की है। इसलिए अंतिम संस्कार का अधिकार उनको ही मिलना चाहिए। विवाद इतना बढ़ गया कि शव घर के बाहर ही रख दिया गया। गांववालों और रिश्तेदारों ने दोनों भाइयों को समझाने की कौशिश की। लेकिन किशन सिंह मानने को तैयार नहीं थे। उनका कहना था कि पिता के शव के दो हिस्से किए जाएं। ताकि दोनों भाई अपना-अपना संस्कार कर सकें। अंत में पुलिस को इस घटना की सूचना दि गई। पुलिस ने दोनों भाईयों को शांत कराया। जिसके बाद मृतक का अंतिम संस्कार हुआ।