UKSSSC पेपर लीक मामले में 164वीं रैंक वाला जेल गया, STF का शिकंजा और कसा

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ( UKSSSC Paper leak ) पेपर लीक मामले में एसटीएफ ने एक और व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। एसटीएफ ने जसपुर से तुषार चौहान को गिरफ्तार किया है। तुषार ने न सिर्फ पेपर सॉल्व किया बल्कि उसने पेपर भी दिया था। परीक्षा में उसकी 164वीं रैंक भी आई थी। एसटीएफ ने तुषार को कोर्ट में पेश किया जहां से उसे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। तुषार की गिरफ्तार के बाद अब कुछ अन्य युवकों की गिरफ्तार हो सकती है।

तुषार से मिली जानकारी पर एसटीएफ कुछ और युवकों को गिरफ्तार कर सकती है। बड़ा खुलासा। वहीं आपको बता दें कि तुषार से पहले 13 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।

अधिकतर गिरफ्तारियां कुमाऊं से हुईं हैं। इनमें कोर्ट के कर्मी भी शामिल हैं। एसटीएफ पेपर लीक करने वाले शख्स को भी हिरासत में ले चुकी है। उसे लेकर एसटीएफ ने प्रिटिंग प्रेस का भी मुआयना किया है। लेकिन एसटीएफ को प्रिटिंग प्रेस में पेपर पब्लिश करने के दौरान का वीडियो फुटेज नहीं मिल पाया है। माना जा रहा है मिली भगत कर उसे डिलीट कर दिया गया।