बिंदुखत्ता में बच्ची का अपहरण करने वाले आरोपी के खिलाफ दर्ज हुआ इन संगीन धाराओं में मुकदमा,इस तरह की लालकुआं में भी की घटना, देखें वीडियो


लालकुआं। घर के पड़ोस में स्थित दुकान से युवक ने 6 वर्षीय मासूम बच्ची को बहला- फुसला कर साइकिल से उसका अपहरण कर दिया, बच्ची की मां के जागरूक रहने एवं जल्द ही आसपास में शोर मचा देने के बाद हरकत में आए गांव वालों ने पुलिस की मदद से दो किलोमीटर दूर बच्ची को जबरन ले जा रहे युवक को दबोच कर मासूम को सकुशल बरामद कर लिया, जिसके चलते एक बड़ी अनहोनी होने से टल गई। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की घटा से छानबीन शुरू कर दी तथा पीड़िता की मां की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर आरोपी के विरुद्ध अपहरण और पोक्सो अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी को न्यायालय में प्रस्तुत करते हुए रिमांड में लेने की तैयारी शुरू कर दी,
video link- https://youtube.com/shorts/Ocuw8binGXc?si=MIiY0pa76c21bEEs
वही बच्ची की चिकित्सकीय जांच की जा रही है। पूछताछ के दौरान पता चला कि कुछ माह पूर्व आरोपी युवक लालकुआं के संजय नगर क्षेत्र में भी एक नन्ही बच्ची को उठाकर ले जाते हुए मोहल्ले के लोगों ने पकड़ लिया था जिसकी जमकर पिटाई भी लगाई, इसी दौरान मौके पर पहुंचे उसके परिजनों ने हाथ पांव जोड़कर उसे छुड़ा लिया था आरोपी की यह इस तरह की दूसरी वारदात बताई जा रही है, लोगों को का मानना है कि वह साइको हो सकता है, जो छोटी-छोटी बच्चियों को उठाकर अपना शिकार बनाता है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार निकटवर्ती बिंदुखत्ता के संजय नगर तृतीय क्षेत्र में एक कृषक की 6 वर्षीय बेटी घर के पड़ोस में स्थित दुकान से अपने लिए चीज खरीदने गई थी, इसी दौरान वहां से गुजर रहे एक साइकिल सवार युवक ने बच्ची को बहलाया और टॉफी खिलाने का लालच देकर अपने साथ लेकर साइकिल से चल दिया, आसपास के लोगों ने सोचा कि बच्ची को ले जाने वाला उसका कोई रिश्तेदार होगा, कुछ ही देर बाद बच्ची की मां ने देखा कि बेटी चीज लेकर नहीं पहुंची है तो वह दुकान में पहुंची और मासूम के बारे में पूछने लगी, जिस पर दुकानदार ने बताया कि उसकी बेटी को एक युवक साइकिल में बिठाकर कर ले गया है, उन्होंने सोचा कि ले जाने वाला उसका रिश्तेदार हो सकता है, यह सुनकर महिला भयभीत हो गई और उसने शोर मचाकर पूरा गांव इकट्ठा कर दिया, घटना को गंभीरता से लेते हुए ग्रामीणों ने आसपास के क्षेत्र में बिटिया की खोजबीन शुरू कर दी, और लगभग 2 किलोमीटर दूर संजय नगर प्रथम क्षेत्र में बालिका को साइकिल से ले जाते हुए उक्त आरोपी युवक को पुलिस की मदद से दबोच लिया, इसके बाद ग्रामीण और पुलिसकर्मी उक्त युवक को लेकर बिंदुखत्ता पुलिस चौकी में पहुंचे हैं, जहां उससे पूछताछ की गई, उक्त घटना से ग्रामीणों में गहरा असंतोष व्याप्त हो गया, उन्होंने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। आरोपी युवक पास के गांव राजीव नगर बोरिंगपट्टा का निवासी निकाला, उसके परिजन भी मौके पर पहुंच गए, और युवक को बचाने की गुहार लगाने लगे। परंतु पुलिस ने उसकी एक नहीं सुनी, इसके बाद पीड़िता की मां ने पुलिस को आरोपी के खिलाफ तहरीर दी, जिस पर पुलिस द्वारा मुकदमा पंजीकृत कराया गया, बिंदुखत्ता चौकी के प्रभारी सोमेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी युवक के विरुद्ध अपहरण और पोक्सो अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है, साथ ही प्रकरण की गहनता से जांच चल रही है
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें