एक घंटे में 1200 श्रद्धालु कर सकेंगे बाबा केदार के दर्शन, श्रद्धालुओं को नहीं करना पड़ेगा इंतजार

ख़बर शेयर करें

चारधाम यात्रा को सुगम और व्यवस्थित बनाने के लिए प्रशासन अपनी कमर कसे हुए हैं। इस बार दर्शनों के लिए उमड़ी भीड़ को देखते हुए टोकन सिस्टम की व्यवस्था की गई है। ताकि यात्रा व्यवस्था का व्यवस्थित रखा जाए।


प्रशासन व बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने धाम में भीड़ प्रबंधन और यात्रियों के घंटों लाइन में खड़े होने की समस्या को दूर करने के लिए टोकन व्यवस्था की योजना बनाई है। इस बार पहले दिन से ही धाम में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को टोकन दिए जाएंगे जो एक-एक घंटे के स्लॉट के हिसाब से होंगे। टोकन में संख्या और दर्शन के लिए समय निर्धारित होगा।

बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अनुसार इस बार बाबा केदार के दर्शन आसानी से हो सके। इसके लिए एक घंटे में 1200 श्रद्धालुओं को ही टोकन दिया जाएगा। ऐसे में अगर धर्म दर्शन के लिए मंदिर को 12 घंटे खोला जाता है तो इस दौरान 14,400 श्रद्धालु दर्शन कर सकेंगे। इसके अलावा यात्राकाल में यात्रियों की बढ़ती संख्या, मौसम और अन्य हालातों को ध्यान में रखते हुए तय लक्ष्य को कम-ज्यादा किया जा सकता है।

लाउडस्पीकर से होगी टोकन वितरण की घोषणा
केदारनाथ में एक-एक घंटे के स्लॉट के आधार पर टोकन वितरित किए जाएंगे। ताकि श्रद्धालु घंटों लाइन में ना खड़े रहे। टोकन वितरण के लिए मंदिर से दो सौ मीटर पहले काउंटर लगाए जाएंगे। जिससे किसी को कोई दिक्कत न होऔर सुचारु व्यवस्था चल सके।

Ad Ad
Ad Ad Ad Ad Ad

Leave a Reply

Your email address will not be published.