कई जगह पर धंसे बदरीनाथ हाईवे को BRO ने दी क्लीन चिट, हाईवे बदरीनाथ यात्रा के लिए पूरी तरह तैयार

ख़बर शेयर करें

कई जगह पर धंस चुके बदरीनाथ हाईवे को BRO ने क्लीन चिट दे दी है। जोशीमठ में भू-धंसाव के कारण बदरीनाथ हाईवे भी कई जगहों पर धंस गया था। लेकिन अब सड़क संगठन BRO ने इसे क्लीन चिट दे दी है।

Ad
Ad


बदरीनाथ हाईवे को BRO ने दी क्लीन चिट
जोशीमठ में भू-धंसाव की चपेट में आए बदरीनाथ नेशनल हाईवे को BRO ने इसे क्लीन चिट दे दी है। BRO के मुताबिक बदरीनाथ यात्रा के लिए हाईवे अब पूरी तरह तैयार है।
हाईवे पर आई दरारों को पूरी तरह से भर दिया गया है। जहां जिस तरह के सुरक्षा इंतजाम किए जाने थे, उन्हें पूरा कर लिया गया है। हाईवे पर ट्रेफिक सामान्य तरीके से गुजर रहा है।


अप्रैल के अंतिम सप्ताह में चारधाम यात्रा हो जाएगी शुरू
चारधाम यात्रा अप्रैल के अंतिम सप्ताह में शुरू हो जाएगी। जोशीमठ भू-धंसाव के बाद हाईवे भी कई जगह से दरक गया था। जिसके बाद यात्रा होने पर संशय के बादल मंडराने लगे थे। लेकिन अब BRO ने इसे क्लीन चिट दे दी है।
मार्ग को ठीक करने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की ओर से युद्धस्तर पर कार्य करने के निर्देश बीआरओ को दिए गए थे।


हाईव पर आई सभी दरारों को भर दिया गया है
जोशीमठ भू-धंसाव के बाद हाईवे पर भी कई जगहों पर दरारें आ गई थी। जिसके बाद सरकार भी इसको लेकर खासा चिंतित थी। लेकिन अब BRO ने इसे क्लीन चिट दे दी है। मिली जानकारी के मुताबिक हाईवे पर जहां-जहां दरारें आईं थीं, उन्हें सैंड मैटिरियल ओर सीमेंट की सहायता से भर दिया गया है।


जिन स्थानों पर जरूरत थी, वहां हाईवे के दोनों तरफ दीवार बनाकर भरान का काम किया गया है। धंसाव वाले स्थानों पर व्यवस्थित तरीके से भरान के बाद हाईवे को लेवल पर लाकर पूरी तरह से दुरुस्त कर दिया गया है