बारात में नाचने के दौरान गोली मारने पर भाजपा नेता को उम्रकैद

ख़बर शेयर करें

Rudrpur skt.com

Ad
Ad

रुद्रपुर के भाजपा नेता को करीब 11 साल पहले हुई हत्या के एक मामले में जिला जज की कोर्ट ने रुद्रपुर के भाजपा नेता को दोषी करार देते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई है। अदालत ने एक लाख रुपये का अर्थदंड भी लगाया है। इस भाजपा नेता ने डीजे पर डांस करने के दौरान हिमांशु नाम के युवक को गोली मार दी थी

हत्या की यह वारदात बिलासपुर कोतवाली क्षेत्र में 23/24 मई 2013 को हुई थी, जिसका मुकदमा रुद्रपुर निवासी वीरेंद्र कुमार ने दर्ज कराया था।

अभियोजन के अनुसार केस के वादी वीरेंद्र कुमार के भतीजे हिमांशु अरोरा व मयंक अरोरा, दोस्त अंकुर कुमार और चाचा संजय अरोरा के साथ घटना की रात अपने पड़ोसी अमित अनेजा की शादी में शामिल होने बिलासपुर कोतवाली क्षेत्र के बार्डर पर स्थित होटल आर्क आए थे। रात 11 बजे हिमांशु दोस्तों के साथ डीजे पर डांस कर रहा था। तभी उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई।
भाजपा नेता ने रिवॉल्वर से किया था फायर डीजे पर पहले से रुद्रपुर की मलिक कालोनी निवासी उत्पल दीक्षित डांस कर रहा था। इस घटना के समय वह भाजपा में था। उसने अपना लाइसेंसी रिवॉल्वर निकालकर फायर किया। उसके रिवॉल्वर की गोली हिमांशु की कनपटी पर लगी थी।
मामले में अभियोजन ने नौ गवाह व अन्य साक्ष्य प्रस्तुत किए। डीजीसी अमित सक्सेना का कहना था कि गवाहों और साक्ष्यों ने घटना को साबित किया है। दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद जिला जज सत्य प्रकाश त्रिपाठी ने उत्पल दीक्षित को आजीवन कारावास और एक लाख रुपये अर्थदंड की सजा सुनाई।