NEET परीक्षा में हुई धांधली के बीच केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र का अहम बयान, कहा, NTA में सुधर की जरुरत

Ad
ख़बर शेयर करें



मेडिकल की नीट परीक्षा में हुई धांधली के बीच केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का अहम बयान सामने आया है। ओडिशा में अपने संसदीय क्षेत्र संबलपुर पहुंचने पर धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट की सिफारिश पर 1,563 अभ्यर्थियों की दोबारा परीक्षा का आदेश दिया गया है। NEET परीक्षा के दौरान दो जगहों पर कुछ अनियमितताएं सामने आई हैं।

वहीं केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने छात्रों और अभिभावकों को यह आश्वासन दिया कि सरकार ने इस पूरे मामले को गंभीरता से लिया है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के बड़े अधिकारी भी दोषी पाए गए को उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। केंद्रीय मंत्री ने यह भी माना कि एनटीए में सुधार की जरुरत है। सरकार इस बारे में चिंतित है। किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा, उन्हें सख्त से सख्त सजा दी जाएगी।

23 जून 2024 को होगी दोबारा परीक्षा
वहीं नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट को बताया कि नीट 2024 की परीक्षा में ग्रेस मार्क्स पाने वाले 1,563 उम्मीदवारों के स्कोरकार्ड रद्द कर दिए जाएंगे। इन उम्मीदवारों को फिर से परीक्षा में बैठने का मौका दिया जाएगा। नीट की दोबारा परीक्षा 23 जून 2024 को होगी। इस परीक्षा के नतीजे 30 जून तक आएंगे। वहीं नीट परीक्षा विवाद मे 8 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी।