नैनीताल-घर में भीषण आग लगने से महत्वपूर्ण दस्तावेज और मंगलसूत्र, माला आदि जेवरात जलकर राख,देखे video

Ad
ख़बर शेयर करें


नैनीताल। मल्लीताल के सात नंबर क्षेत्र में एक घर में भीषण आग लगने से परिवार की सारी खुशियाँ जलकर राख हो गई। फायर सर्विस और स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाया।
नैनीताल में मल्लीताल के सात नंबर क्षेत्र में रहने वाले तारी राम के घर रात लगभाग दस बजे अचानक आग लग गई।
आग के तेज प्रवाह से उनके घर का एक कमरा बुरी तरह से जल गया। इस कमरे में उनके महत्वपूर्ण दस्तावेज और मंगलसूत्र, माला आदि जेवरात थे जो घर के साथ ही जल गए।

video link- https://youtube.com/shorts/0uBehXj0MzM?si=BxtrR0U2o5OB-9-r


आग की खबर से पड़ोसी पहुंचे और उन्होंने आग पर काबू पाया। इसके साथ ही फायर सर्विस विभाग की टीम ने मौके का मुआयना कर आग की संभावनाओं को खत्म किया।
घर की स्वामिनी ने कहा कि घर में उनका मंगलसूत्र, माला आदि थे जो सब खत्म हो गए हैं। उन्होंने कहा कि कर्ज लेकर बनाए मकान में मेहनत कर सामान जोड़ा था, जिसे वो नहीं बचा सकी।
फायर सर्विस से आए हरनाम सिंह ने कहा कि आग के कारणों की जांच मंगलवार सवेरे से शुरू होगी। जांच के बाद ही आग लगने के सही कारणों का पता लगाया जा सकेगा।