अवैध खनन पर लगेगा लगाम, वन विभाग ने तैयार किया ये प्लान

ख़बर शेयर करें
अवैध खनन पर लगेगा लगाम, वन विभाग ने तैयार किया ये प्लान

ऊधमसिंह नगर के जुड़का वन क्षेत्र में अवैध खनन पर लगाम लगाने के लिए वन विभाग ने बड़ा कदम उठाया है. बता दें जुडका वन क्षेत्र को अभी तक अवैध खनन का गढ़ माना जाता था. लेकिन वन विभाग ने इस क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त कर 37 हेक्टेयर जमीन पर बड़े पैमाने पर पौधारोपण का फैसला लिया है.

Ad

अवैध खनन पर लगेगा लगाम

वन संरक्षक प्रकाश चंद्र आर्य के निर्देश पर वन विभाग ने इस क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त कर 37 हेक्टेयर जमीन पर बड़े पैमाने पर पौधारोपण का फैसला लिया है. इसके लिए वन विभाग की टीम ने पूरे अमले के साथ क्षेत्र का निरीक्षण कर प्लांटेशन साइट पर घेराबंदी की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. एक समय था जब खनन माफिया खुलेआम पर्यावरण को नुकसान पहुंचाते थे और दिन के उजाले और रात के अंधेरे में अवैध खनन को अंजाम देते थे.

जंगलों में लौटी हरियाली

वन विभाग के इस प्रयास के बाद अब अब जंगलों में फिर से हरियाली की बहार लाने की कवायद शुरू हो गई है. जानकारी के लिए बता दें उधम सिंह नगर के खरमासा -जुडका क्षेत्र में अवैध खनन माफिया न सिर्फ जंगलों को नष्ट कर रहे थे, बल्कि विरोध करने पर कई बार वन कर्मियों पर भी हमला करने से भी बाज नहीं आते थे. बीते 19 मार्च को भी कुछ कुछ खनन माफियाओं ने वन विभाग की टीम पर हमला कर दिया था. जिसमें 14 नामजद और 10 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ काशीपुर में मुकदमा दर्ज कराया गया था