गैरसैंण में बजट सत्र न कराए जाने से नाराज हैं हरदा, मौन व्रत पर बैठकर जताया आक्रोश
उत्तराखंड विधानसभा के बजट सत्र का आज पहला दिन है। इस बीच उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता हरीश रावत देहरादून में स्थित गांधी पार्क में मौन उपवास पर बैठ गए हैं। बता दें हरदा गैरसैंण की जगह बजट सत्र देहरादून में कराए जाने से नाराज हैं।
हरीश रावत ने कहा कि गैरसैंण और गैरसैणियत जो उत्तराखण्डियत ही है उसको समर्पित है। वर्तमान सरकार के द्वारा गैरसैंण की अवेहलना की जा रही है। जिसके विरोध में वह उपवास पर बैठ रहे हैं। बता दें प्रदर्शन में हरदा के साथ महानगर अध्यक्ष जसविंदर सिंह गोगी, प्रदेश प्रवक्ता शीशपाल बिष्ट और अन्य वरिष्ठ कांग्रेस नेता भी मौजूद रहे।
प्रदर्शन के बीच शुरू हुआ बजट सत्र
विपक्ष के प्रदर्शन के बीच उत्तराखंड विधानसभा का बजट सत्र शुरू हो गया है। राज्यपाल के अभिभाषण से सत्र की शुरुआत हुई। राज्यपाल गुरूमीत सिंह ने सदन में कहा कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में कई बड़े काम हुए हैं। समान नागरिक संहिता को उत्तराखंड विधानसभा से पास किया गया है और सभी धर्मों के लिए एक कानून बनाया गया है।
महिला सुरक्षा को कर रही सरकार काम
राज्यपाल ने कहा महिला सुरक्षा को लेकर सरकार लगातार काम कर रही है। राज्यपाल ने कहा कि जी-20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी भी उत्तराखंड के द्वारा की गई। इसके साथ गी मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक भी सफल आयोजन किया गया। उत्तराखंड के कई उत्पादों को जीआई टैग प्राप्त हुआ है
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें