अगर मैं कांग्रेस में शामिल होना चाहूं तो हरीश रावत मुझे नहीं रोक पाएंगे:- हरक सिंह रावत
विधानसभा चुनाव नजदीक आने के साथ ही हर एक राजनीतिक दल में दलबदल होना शुरू हो चुका है वही बात करें हरक सिंह रावत के कांग्रेस में आने की अटकलों को लेकर तो अभी तक यह अटकले साफ नही हो पाई है।लेकिन इस बार हरक सिंह रावत ने कहा कि अगर में कांग्रेस में शामिल होना चाहूं, तो हरीश रावत भी मुझे नहीं रोक पाएंगे। साथ ही कहा कि हरीश रावत के चाहने से कुछ नहीं होने वाला।हरक सिंह रावत ने कहा कि मैं भाजपा में ही सही हूं । उन्होंने कहा कि भाजपा ने मुझे सम्मान दिया है, पहचान दी है।
पूर्व सीएम हरीश रावत पर तंज कसते हुए कहा कि हरीश रावत दो जगह से विधानसभा चुनाव हार गए, फिर भी फुंद्या बने हुए हैं।हरक यहीं नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा कि हरीश रावत कौन सी मिट्टी के बने हुए हैं, उनके गांव पहुंचकर उस मिट्टी की परख करना चाहता हूं । हरीश रावत के गांव की मिट्टी माथे पर लगाना चाहता हूं। ताकि पता चले कि वह कौन सी मिट्टी के बने हैं। अब यह देखना होगा कि हरक सिंह रावत जो हमेशा से अपने बयानबाजी को लेकर सुर्खियों में छाए रहते हैं वह अपनी बयान बाजी के चलते फिर से भाजपा में ही रुके रहेंगे या फिर अपने बाकी साथियों की तरह ही वह भाजपा का दामन छोड़कर कांग्रेस का हाथ थामेंगे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें