बिजली चोरी पकड़ी गई तो की जेई की पिटाई, फाड़ डाले सरकारी दस्तावेज सगे भाईयो पर दर्ज हुआ मुकदमा
रुद्रपुर एसकेटी डॉटकॉम
रुद्रपुर के रामनगर गांव में विद्युत चेकिंग करने आए अवर अभियंता और सतर्कता इकाई के कर्मचारियों के साथ मारपीट कर दी. दुस्साहस इतना अधिक बढ़ गया कि जेईई के हाथ से चेकिंगरामनगर में विद्युत चेकिंग करने गई टीम से हाथापाई की गई। बीच बचाव को अवर अभियंता गए तो उनसे भी हाथापाई कर चेकिंग रिपोर्ट छीनकर फाड़ दी गई। आरोप है कि इस दौरान आरोपित भाइयाें ने उनको अगवा कर बंधक बनाने का भी प्रयास किया। मामले की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक ऊर्जा निगम के अवर अभियंता पारूल कुमार ने बताया कि विभागीय टीम और सतर्कता इकाई राजस्व वसूली के साथ ही जगह जगह विद्युत चेकिंग कर रहे हैं। शुक्रवार को टीम ग्राम रामनगर में गौरव शर्मा के घर पहुंची। जहां पर विद्युत चेकिंग करते समय बिजली चोरी मिली। इस दौरान गौरव शर्मा ने चेकिंग का विरोध करते हुए विद्युत विभाग के कर्मचारियों के साथ ही सतर्कता इकाई के कमियों से हाथापाई की।
बचाव कर समझाने का प्रयास किया गया तो गौरव का भाई सौरभ शर्मा भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने गौरव शर्मा का साथ देते हुए कहा कि तू मुझे नहीं जानता अगर जानता तो तू मेरे घर में विद्युत चेकिंग नहीं कर सकता। तेरे जैसे कई जेई हमने पहले भी कई बार ठीक किए है। यह कहते हुए उसे जान से मारने की धमकी दी गई। साथ ही उनसे चेकिंग रिपोर्ट छीनकर फाड़ दिया। जिसके बाद उन्होंने उनका मुंह दबाते हुए हाथापाई की और फिर बंधक बनाने का प्रयास किया
यह देख अन्य कर्मचारियों ने उसे छुड़ाया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने दोनों भाइयों पर सरकारी कार्य और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के साथ ही हाथापाई और अपहरण के प्रयास का केस दर्ज कर लिया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें