इस विशेष उपलब्धि के लिए सीएम उत्कृष्टता एवं सुशासन पुरस्कार से नवाजे गए आईएएस ललित मोहन रयाल

ख़बर शेयर करें

अपर सचिव कार्मिक और अपर सचिव मुख्यमंत्री के रूप में शासन में कार्यरत आईएएस ललित मोहन रयाल को उनकी विशेष उपलब्धि के लिए मुख्यमंत्री उत्कृष्टता एवं सुशासन पुरस्कार से सम्मानित किया गया ।

Ad
Ad

उनके द्वारा शहरी विकास निदेशालय के निदेशक के तौर पर किए गए विशेष रूप से शहरी विकास विभाग में एसडब्ल्यूएम ओडीएफ से संबंधित उत्कृष्ट कार्य के अलावा इसके अलावा आईएएस ललित मोहन रयाल को तत्कालीन निदेशक शहरी विकास निदेशालय में नगर निकाय संपत्ति कर प्रणाली को जीआईएस मैपिंग द्वारा सुदृढ़ एवं डिजिटलाइज कर केंद्रीय कृत रूप में प्रदान करने से संबंधित उत्कृष्ट कार्य के लिए भी मुख्यमंत्री उत्कृष्टता एवं सुशासन पुरस्कार दिया गया है

इमानदार एंड बेहद साफगोई से अपनी बात रखने की छवि के लिए विख्यात उत्तराखंड के आईएएस अधिकारी ललित मोहन रयाल को वर्ष 2020 21 के लिए मुख्यमंत्री उत्कृष्टता सुशासन पुरस्कार से नवाजा गया है. 3 वर्ष तक कुमाऊं के पद पर रहने के दौरान उन्होंने किसानों विशेष कर गन्ना किसानों की समस्याओं का बेहद सटीक तरीके से किया इसके अलावा यह खास बात रही कि उनकी कार्यप्रणाली की वजह से वह इस पद पर लगभग 3 वर्ष तक रहे जबकि इस पद पर कई अधिकारी 6 महीने भी पूरे नहीं कर पाते हैं

आज भारत रत्न वह देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के जन्मदिन पर राज्य में सुशासन दिवस के रूप में यह सम्मान दिए गए हैं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ट्रॉफी और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया है। आईएएस ललित मोहन रयाल वर्तमान में अपर सचिव कार्मिक और अपर सचिव मुख्यमंत्री के रूप में शासन में कार्यरत हैं।