‘Premanand Maharaj से मिलवा दूंगा’…, युवती को झांसा देकर किया रेप, घिनौनी हरकत की वीडियो भी बनाई

Ad
ख़बर शेयर करें
agra-girl-raped-by-fraud-man-by-deceiving-to-visit-premanand-maharaj-in-mathura-vrindavanA

उत्तर प्रदेश के मथुरा स्थित वृंदावन में प्रेमानंद महाराज(Premanand Maharaj) जी से कौन नहीं मिलना चाहता। भक्तों का सपना होता है कि वो जीवन में एक ना एक बार तो संत प्रेमानंद जी महाराज के दर्शन तो जरूर करें। लेकिन इसी चीज का कुछ लोग फायदा उठा रहे है। प्रेमानंद महाराज जी से मिलने का झांसा देकर अपराध किया जा रहा है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है। जहां पर प्रेमानंद के एकांतिक दर्शन का झांसा देकर एक युवती के साथ रेप किया गया।

‘प्रेमानंद महाराज से मिलवा दूंगा’…, युवती को झांसा देकर किया रेप,

दरअसल वृंदावन वाले प्रेमानंद महाराज से एकांत मुलाकात कराने के नाम पर एक युवक ने आगरा की रहने वाली एक लड़की को मथुरा बुलाया। जहां से वो युवती को होटल में ले गया। जिसके बाद उसकी कॉफी में नशीला पदार्थ मिलाकर उसे बेहोश कर उसके साथ रेप जैसी घिनौनी वारदात को अंजाम दिया। इस घिनौनी हरकत का युवक ने वीडियो और फोटो भी निकाल लिया।

वीडियो वायरल करने के नाम पर किया रेप

जिसके बाद आरोपी युवती को धमकी देने लग गया। वीडियो वायरल करने के नाम पर घिनौना अपराध किया। पीड़ित युवती ने इसकी शिकायत थाने पहुंचकर की। पुलिस ने भी युवती की शिकायत पर कार्रवाई शुरू कर दी है।

आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। फिलहाल आरोपी सलाखों के पीछे है।

क्या था पूरा मामला?

दरअसल शुरूआत से ये मामला जाने तो इंस्टाग्राम पर अगस्त के महीने में युवती को आरोपी शख्स ने मैसेज किया। जिसमें उसने दावा किया कि वो युवती को प्रेमानंद महाराज के एकांत दर्शन कराएगा। उसने युवती को इसके लिए स्पेशल टोकन दिलवाने का भी झांसा दिया। आरोपी का पहचान सुंदरम राजपूत नाम से हुई है। युवक के मैसेज से युवती को लगा कि वो सच में प्रेमानंद महाराज से मिलवाएगा। जिसके लिए वो मथुरा-वृंदावन आई।