बीफ खाता हूं, बीजेपी में हूं, खाने में कोई पाबंदी नहीं -बीजेपी अध्यक्ष
मेघालय के बीजेपी अध्यक्ष ने माना है कि वो बीफ खाते हैं। उन्होंने कहा है कि वो मजे से बीफ खाते हैं और उनके राज्य में बीफ पर कोई पाबंदी नहीं है।
मेघालय बीजेपी के अध्यक्ष हैं अनेस्ट मावरी। मावरी ने अपने एक बयान में कहा है कि बीजेपी में बीफ खाने पर किसी भी तरह की कोई पाबंदी नहीं है। गावी बोले कि वे बीफ खाते हैं लेकिन फिर भी बीजेपी में हैं।
अर्नेस्ट मावरी ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि बीजेपी किसी धर्म संप्रदाय या खास व्यक्ति की पार्टी नहीं है। यहां आजादी है। बीफ खाने से किसी को कोई समस्या नहीं है। उन्होंने कहा कि बीफ हमारी खाने की आदतों का हिस्सा है और हम जो चाहें वो खा सकते हैं।
मावरी से जब ये सवाल किया गया कि बीफ गाय का मांस होती है और टानातन धर्म में बीजेपी के अनुसार गाय का मांस खाना गलत है तो इसको लेकर भी मावी ने कहा कि यह उनकी आदतों में शामिल है। उन्होंने कहा कि बीफ पर मेघालय में किसी भी प्रकार का कोई प्रतिबंध है ही नहीं। मावटी ने कहा कि कोई भी मेघालय में बीफ खाने के लिए स्वतंत्र है।
अर्नेस्ट मावरी ने कहा है कि यह हमारी आदतों और संस्कृति का हिस्सा है। बीफ खाना कोई बुरी बात नहीं है। मावड़ी ने बीजेपी के चुनावी अभियान लेकर कहा कि वह 60 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने वाली है और वह अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद रखे हुए है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें