पत्नी से तलाक लेने के लिए पति ने लगाई महिला हेल्पलाइन में गुहार, बीवी ने बीच सड़क पर कर धुनाई
महिला हेल्प लाइन में शिकायत देने के बाद पत्नी को बुलाने के लिए जाना पति को महंगा पड़ गया। महिला ने अपने पति की बीच सड़क में धुनाई कर दी। पत्नी ने किसी तरह वहां से भागकर अपनी जान बचाई। पति ने अपनी पत्नी पर आरोप लगाया कि उसकी पत्नी का चरित्र ठीक नहीं है। जिसके कारण तलाक के लिए उसने महिला हेल्पलाइन में शिकायत की थी। युवक ने मामले को लेकर कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है।
मामला रुड़की के सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र का है। ढंडेरा निवासी युवक ने पुलिस को तहरीर में बताया कि वो फास्ट फूड की दुकान में काम करता है। उसकी करीब सात साल पहले शादी लक्सर निवासी युवती से हुई थी। दोनों के दो बच्चे हैं। युवक ने अपनी पत्नी का चरित्र ठीक नहीं होने का आरोप लगाते हुए कहा कि उसकी पत्नी पिछले कुछ समय से अपनी मां के साथ रहने लगी थी।
युवक ने अपनी पत्नी पर आरोप लगाते हुए कहा कि उसके कई लोगों से संपर्क है। जिसके कारण वो अपनी पत्नी से तलाक लेना चाहता था। युवक ने पत्नी से तलाक लेने के लिए महिला हेल्प लाइन में शिकायत कर रखी है। कांउस्लिंग पर बुलाने के बाद भी उसकी पत्नी वहां पर नहीं जा रही थी।
पत्नी को बुलाने गया तो कर दी पिटाई
शनिवार को महिला हेल्पलाइन में उनकी तारीख थी। लेकिन उसकी पत्नी तब भी नहीं पहुंची। जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने उसकी पत्नी को बुलाकर लाने के लिए कहा। युवक ने बताया कि वो अपनी पत्नी को बुलाने आइआइटी के शताब्दी द्वार गया। इसी दौरान उसकी पत्नी ने उसकी पिटाई कर दी। किसी तरह से युवक ने वहां से भागकर अपनी जान बचाई। पीड़ित ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें