ऋषिकेश एम्स में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी करने वाला शातिर पुलिस ने किया गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें

एम्स ऋषिकेश में नौकरी दिलाने के नाम पर 25 लाख की ठगी हुई थी। मामले का मुख्य आरोपी पिछले डेढ़ साल से फरार चल रहा था। आरोपी मोहम्मद यूसुफ को यूपी के मुरादाबाद से गिरफ्तार किया गया है। देहरादून निवासी शिकायतकर्ता मिलन सिंह चौहान ने इस मामले की शिकायत की थी।

Ad
Ad


मोहम्मद यूसुफ ने उनकी पत्नी सोनल, संध्या और कविता मरिया समेत अन्य को एम्स में नौकरी दिलाने का ऑफर दिया था। उनका आरोप है कि एम्स में नर्सिंग ऑफिसर के पद पर नियुक्ति के लिए 25 लाख रुपये मांगे गए थे।


धोखाधड़ी से उसने अपने खाते में पैसे ट्रांसफर भी करा दिए। लेकिन, ना ता नौकरी मिली और ना उसने धन राशि वापस ली। तहरीर के आधार पर आरोपी यूसुफ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस आरोपी के आपराधिक इतिहास को खंगालने में जुटी है।