जय श्री राम के जयकारे के बीच हनुमान चालीसा के सामूहिक पाठ में उमड़े सैकड़ों श्रद्धालु( देखें वीडियो)

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी एसकेटी डॉट कॉम

Ad
Ad

सेवा संकल्प समिति द्वारा मंगलवार को श्रीग्रामीण रामलीला कमेटी मैदान में सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया गया इस आयोजन में मुख्य रूप से इस समिति के संयोजक विपिन पांडे की भूमिका रही उनके अथक प्रयासों से सैकड़ो लोगों ने हनुमान चालीसा का पाठ किया जिस तरह से संगीतमय वातावरण में हनुमान चालीसा का पाठ किया गया उसे लोगों में ओज और शक्ति का का संचार होता है।

इस मौके पर मौजूद स्वामीनारायण दास ने कहा कि हनुमान जी वास्तव में इस कलयुग में भी मौजूद है और वह अपने भक्तों को साक्षात दर्शन भी देते हैं सबसे बड़े साक्षात देवताओं में हनुमान जी इस कलिकाल में भी अगर अमर है।
इस अवसर पर क्षेत्र के सम्राट लोगों के अलावा संस्कृत विद्यालय के गेरुआ रंग धारी वेदपाठी युवा भी आए जिन्होंने बड़ी ओजस्वी तथा शक्ति के स्वरूप के तौर पर हनुमान जी का पाठ किया।

कार्यक्रम में युवा संकल्प समिति ने अपने कार्यकर्ताओं के सहयोग से सैकड़ो हनुमान भक्तों को एकत्रित किया इसमें यह भी बताया गया कि सनातन धर्म को नुकसान पहुंचने वाली विधर्मी लोगों से सावधान रहना होगा।

विपिन पांडे ने यह भी बताया कि सनातन धर्म से संबंध रखने वाली युवतियों तथा महिलाओं के साथ विशेष के लोगों द्वारा लव जिहाद का अभियान चलाया जा रहा है इसका वह समय समय पर प्रतिरोध करने के साथ ही युवाओं को जागृत करने का काम करते हैं ।

उन्होंने कहा कि वह एक ट्रस्ट का गठन कर रहे हैं जिसमें सनातन धर्म से संबंध रखने वाले युवाओं को कई ऐसे हुनर वाले कार्यों का प्रशिक्षण दिया जाएगा जिससे वह अपने आपके व्यवसाय के तौर पर भी जोड़ पाएंगे।

इस मौके पर स्थानीय पार्षद प्रमोद पंत मनोज जोशी संजय जोशी योगेश जोशी समेत सैकड़ो लोग मौजूद रहे चंपा नेगी जानकी पोखरिया रेनू जोशी, अंकित तोलिया,प्रकाश पटवाल,समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे