नहर कवरिंग के कार्य में सुस्ती से बिफरे विधायक अधिकारियों के कसे पेंच
हल्द्वानी एसकेटी डॉट कॉम
कालाढूंगी विधायक श्री बंशीधर भगत जी ने चंबल पुल से चौपला और चीनपुर से आरटीओ रोड नहर कवरिंग की धीमी गति से कार्यवाही पर नाराजगी जताई है.विभागीय अधिकारियों और अपना कार्य समय पर पूरा करने करने की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि विभागीय कार्यप्रणाली काफी सुस्त चल रही है जिससे नहर कवरिंग के कार्य से आम जनता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने विभागीय अधिकारियों को सख्त लहजे में कहा है कि वह पाइप लाइन डालने बिजली के पोल शिफ्ट करने के कार्यक्रम करें ताकि लोनी भी उसके बाद सड़क को समतल कर उस पर डामरीकरण कर सकें.
.
इस अवसर पर विधायक श्री बंशीधर भगत जी ने नहर कवरिंग योजना की धीमी गति पर नाराजगी जताते हुए सभी विभागों से अपने अपने विभागों के कार्यो की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा।
परियोजना के नोडल विभाग लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता श्री अशोक चौधरी जी ने बताया सभी विभागों को स्वीकृत धनराशि उपलब्ध करा दी जा चुकी है अन्य विभाग नहर कवरिंग का अपने विभाग से संबंधित कार्य पूर्ण कर दें तो लोक निर्माण विभाग सड़क निर्माण का कार्य प्रारंभ कर देगा।
बैठक मे विधायक से बंशीधर भगत जी ने चंबल पुल से चोफुला और चोफुला से ऊँचापुल तक जल्दी पेजयल लाइन बिछाने का कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया और उसके बाद सडक निर्माण हेतु कार्यवाही करने का निर्देश दिया।
इस अवसर पर विधायक श्री बंशीधर भगत जी ने चीनपुर आरटीओ नहर कवरिंग कार्य की समीक्षा करते हुऐ लोक निर्माण विभाग को तेजी से कार्य करने और ऊर्जा विभाग को विधुत लाइन को जल्दी शिफ्ट करने का निर्देश दिया।
बैठक मे विधायक श्री बंशीधर भगत ने पीलीकोठी धान मिल सडक निर्माण के तेजी लाने और जल संस्थान को जल्दी पेयजल लाइन का कार्य पूरा करने के निर्देश दिये।
बैठक में अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग अशोक चौधरी जी,,जल संस्थान रवि लोशाली ,सिचाई किशन सिंह बिष्ट ,सहायक अभियंता विद्युत विद्या भूषण जोशी ,प्रताप बोरा ,प्रकाश पटवाल ,नवल किशोर जोशी कमल किशन पांडे विनोद मेहरा समेत लोक निर्माण, जल संस्थान, सिचाई एवं विद्युत विभाग के विभागीय अधिकारी मौजूद रहे.
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें