सुसाइड या कुछ और? कैसे हुई Influencer Misha Agrawal की मौत? दोस्त ने कर दिया खुलासा


24 अप्रैल को सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर मीशा अग्रवाल (Influencer Misha Agrawal Passed Away) ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। एक दिन बाद मिशा के निधन की जानकारी उनके परिवार ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर दी।
हालांकि परिवार ने अभी तक मिशा की मौत की वजह साफ नहीं की है। जिससे सोशल मीडिया पर ये सवाल उठ रहे है कि आखिर अचानक ऐसा इंफ्लूएंसर के साथ क्या हुआ जिससे उनकी मौत हो गई?(misha agarwal passed away reason) इसी बीच मीशा की एक फ्रैंड ने इसपर एक बड़ा हिंट दिया।
जन्मदिन से दो दिन पहले हुई मौत Influencer Misha Agrawal Passed Away
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज की रहने वाली मीशा सोशल मीडिया पर काफी फेमस थी। उन्होंने अपनी मेहनत से लोगों के बीच अपनी पहचान बनाई। साल 2017 में मीशा ने द मीशा अग्रवाल शो (theMishaAgrawalShow) नाम से एक चैनल की शुरुआत की। इंस्टाग्राम पर भी मीशा के काफी अच्छे खास फॉलोअर्स थे।
26 अप्रैल 2025 को मीशा का 25वां जन्मदिन था। लेकिन अपने जन्मदिन से दो दिन पहले ही उनकी मौत हो गई। परिवार की तरफ से अब तक उनके निधन की वजह नहीं बताई गई है। लेकिन मीशा को अपनी फ्रेंड बताने वाली एक इंस्टाग्राम इंफ्लुएंसर ने बताया कि उन्होंने सुसाइड किया है।
क्या मीशा ने किया सुसाइड? misha agarwal passed away reason
Influencer Misha Agrawal के बारे में कुछ जानने वालों और दोस्तों ने हैरान करने वाले दावे किए हैं। जिस पोस्ट में उनके परिवार ने उनके निधन की जानकारी दी थी। उसके कमेंट सेक्शन में सलोनी माथुर नाम कि एक इंफ्लुएंसर ने अपनी भावनाएं जाहिर कीं।
उन्होंने शोक संदेश लिखते हुए लिखा, “इस खबर से दिल टूट गया है। काश मीशा तुम जान पातीं कि तुम कितनी प्यारी थीं। काश हमारा प्यार तुम्हें खुद से यह कदम उठाने से रोक पाता। काश हम तुम्हें रोकने के लिए कुछ और कर पाते। अलविदा दोस्त, रेस्ट इन पीस।”

दोस्त ने स्टोरी की थी शेयर
इसके अलावा मीशा की फ्रेंड मीनाक्षी भेरवान ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में उनकी डेथ की वजह बताई है। मीनाक्षी ने स्टोरी शेयर करते हुए लिखा, “कल से ही मुझे कई सारे मैसेज मिल रहे हैं, जिसमें पूछा जा रहा है कि क्या हुआ। वो अब हमारे साथ नहीं है और जिस तरह से वह चली गई उससे हम में से कई लोग बुरी तरह से हिल गए और सभी का दिल टूट गया है। हम में से किसी ने भी ये नहीं देखा कि उसने चार अप्रैल के बाद से कोई पोस्ट नहीं किया है।

ऑनलाइन इतना एक्टिव रहने वाले शख्स के लिए ये बहुत कुछ कहता है। सुबह से ही मेरा इनबॉक्स हर जगह से आने वाले प्यार से भर गया है। मैं बस यही चाहता हूं कि काश वो इसे देख सकती। उसको ये एहसास नहीं हुआ कि जो कुछ भी वो फील कर रही थी। उसकी जिंदगी उससे कई ज्यादा बड़ी थी। तुम्हारी याद आती है, तुमसे प्यार किया जाता है और मुझे उम्मीद है कि तुम्हें शांति मिली होगी।”
मीशा के परिवार में कौन-कौन?
मीशा की डेथ पोस्ट पर भी कई सारे लोग उनके सुसाइड की बात कर रहे हैं। हालांकि असल वजह क्या है इस बात से पर्दा तो मीशा के परिवार वाले ही उठा सकते है। मीशा के परिवार की बात करें तो उनकी फैमली में माता पिता केे अलावा उनकी दो बड़ी बहनें रितु और मुक्ता अग्रवाल हैं।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें