मुख्यमंत्री की घोषणा के बावजूद नहीं हुआ हॉट मिक्स, भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी खालगढ़ रोसाल सड़क
आदर्श चंपावत जिले के लोहाघाट ब्लॉक की नेपाल सीमा को जोड़ने वाली महत्वपूर्ण खालगढ़ रोसाल सड़क के डामरीकरण में ग्रामीणों ने भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि मुख्यमंत्री की घोषणा के बावजूद हॉट मिक्स नहीं हुआ है और ये सड़क भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई है।
मुख्यमंत्री की घोषणा के बावजूद नहीं हुआ हॉट मिक्स
शनिवार को किसान नेता मोहन चंद्र पांडे व क्षेत्रीय ग्रामीणों ने कहा पीडब्लूडी लोहाघाट के द्वारा कराया गया डामरीकरण सड़क से पूरी तरह से उखड़ चुका है। विभाग के द्वारा जो पेच सुबह भरे जा रहे हैं वो शाम को उखड़ जा रहे हैं। पांडे ने कहा सीमांत की महत्वपूर्ण सड़क पूरी तरह भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ चुकी है। जिसका खामियाजा क्षेत्र की जनता को रोज भुगतना पड़ रहा है।
लोगों को भारी दिक्कतों का करना पड़ रहा है सामना
लोगों का कहना है कि आए दिन दो पहिया वाहन चालक गिरकर चोटिल हो रहे हैं। पांडे ने कहा डामरीकरण कार्य के दौरान कोई भी विभागीय अभियंता कार्य स्थल पर मौजूद नहीं पाया जाता है उन्होंने कहा इस सड़क में आए दिन विभागीय अधिकारियों की लापरवाही से जनता के धन की बर्बादी की जा रही है।
पांडे ने बताया अपने लोहाघाट दौरे के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के द्वारा रामलीला मंच लोहाघाट से इस सड़क में हॉट मिक्स करने की घोषणा की थी। जिस पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई हैय़ पांडे ने सड़क में हुए डामरीकरण कार्य की जांच कर संबंधितों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने और मुख्यमंत्री की घोषणा अनुसार सड़क में हाट मिक्स करने की मांग की है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें