आवारा पशुओं का आतंक, किसानों ने लगाई जिला प्रशासन से मदद की गुहार

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी के गौलापार क्षेत्र के किसानों ने आज एसडीएम कार्यालय के बाहर आवारा जानवरों द्वारा किए गए नुकसान को लेकर प्रदर्शन किया।

आवारा पशुओं का आतंक
मंगलवार को गौलापार क्षेत्र के किसान एकत्रित होकर एसडीएम कार्यालय पहुंचे। किसानों का कहना है कि प्रशासन शहरों से जानवरों को उठाकर ग्रामीण इलाकों में छोड़ रहा है। पिछले एक महीने से ग्रामीण इलाकों में अचानक जानवरों की संख्या में इजाफा हुआ है। पशुओं ने क्षेत्र में आतंक मचाया हुआ है।

किसानों ने लगाई प्रशासन से मदद की गुहार
किसानों का कहना है कि आवारा पशु खेत में लगी फसलों को तहस नहस करने के साथ ही जनहानि भी पहुंचा रहे हैं। किसानों ने कहा आए दिन जानवरों के चलते दुर्घटनाएं हो रही है इसके साथ ही जानवरों द्वारा हमले भी मामले लगातार बढ़ रहे हैं। प्रदर्शनकारी किसानों ने प्रशासन से आवारा पशुओं से निजात दिलाने की मांग की है।