सम्मान समारोह:- ग्राम पंचायत जयपुर खीमा मोटाहल्दू द्वारा पूर्व सैनिकों और वर्तमान सैनिकों का भव्य सम्मान किया गया

ख़बर शेयर करें

आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत पूरे देश प्रदेश में अनेक कार्यक्रम मनाए गए, जिनमें से एक अनोखा कार्यक्रम उत्तराखंड के मोटाहल्दू क्षेत्र में मनाया गया।

Ad
Ad

आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत ग्राम पंचायत जयपुर खीमा की प्रधान श्रीमती सीमा पाठक द्वारा मोटाहल्दू के शिवा पैलेस में “मेरी माटी मेरा देश” कार्यक्रम के अंतर्गत शहीद सैनिकों के आश्रितों, पूर्व सैनिकों के परिजनों के साथ-साथ वर्तमान सैनिकों के परिवार जनों को भी सम्मानित किया गया।

उपरोक्त सम्मान समारोह कार्यक्रम में 140 शहीदों, पूर्व व वर्तमान सैनिकों के परिजनों को सम्मानित किया गया, क्षेत्र के सम्मानित समाजसेवी कीर्ति पाठक का कहना है कि यह सम्मान समारोह उत्तराखंड का पहला ऐसा सम्मान समारोह है जिसमें शहीद सैनिकों के आश्रितों और पूर्व सैनिकों के साथ-साथ वर्तमान सैनिकों के परिजनों को भी सम्मानित किया गया है, जिसके कारण यह प्रदेश का अनोखा सम्मान समारोह कहा जा सकता है।

ग्राम प्रधान सीमा पाठक ने बताया की उपरोक्त कार्यक्रम को करने का मन बहुत समय से था जिसमें कि शाहिद व पूर्व सैनिकों के साथ-साथ वर्तमान में कार्यरत सैनिकों के परिवार जनों को भी सम्मानित किया जाए।

स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय जय दत्त कबडाल जी के नाती श्री गिरीश चंद्र कबडाल जी को भी समारोह में सम्मानित किया गया।

इस कार्यक्रम में ग्रामीण महिला समूह की महिलाओं द्वारा वह बच्चों द्वारा कई प्रकार के रंगारंग कार्यक्रम किए गए। साथ ही ग्राफिक एरा इंस्टीट्यूट बेरीपड़ाव के बच्चों द्वारा कपड़े के थैले बांटे गए और लोगों को पॉलिथीन के उपयोग को कम से कम करने का निवेदन कर जागरूक किया गया।

उपरोक्त सम्मान समारोह का संचालन पत्रकार विक्की पाठक द्वारा किया गया, उक्त समारोह में ग्राम पंचायत विकास अधिकारी आशुतोष बाफिला, श्री अष्टादश भुजा महालक्ष्मी मंदिर के यति जी महाराज, ब्लॉक प्रमुख रूपादेवी, जिला पंचायत सदस्य कमलेश चंदोला, क्षेत्र के प्रमुख व्यवसायी सुभाष गुप्ता, अमित अग्रवाल, हल्दुचौड पुलिस चौकी इंचार्ज सोमेंद्र सिंह, शिवा पैलेस के मालिक रमेश जोशी, उप प्रधान राकेश कविदयाल, वार्ड मेंबर पुष्पा पाठक, जीवन जोशी, दिशा कपिल, उमेश बिरखानी, चंपा सुनाल, गीता सैनी और पार्वती जोशी, के साथ-साथ सैकड़ों की संख्या में लोग सम्मिलित हुए और ग्राम प्रधान सीमा पाठक व समाजसेवी कीर्ति पाठक और ग्राम पंचायत विकास अधिकारी आशुतोष बाफिला को कार्यक्रम के सफल आयोजन की बधाइयां और शुभकामनाएं दी।