पानी की बिल को लेकर मकान मालिक व अन्य लोगों ने डॉक्टर के साथ की मारपीट, किया घायल

ख़बर शेयर करें

आज के समय में मारपीट को लेकर कई खबरें सामने आती रहती है इसी क्रम में बड़ी खबर राज्य के उधम सिंह नगर जिले के सितारगंज क्षेत्र से मारपीट को लेकर खबर सामने आ रही है यहां पर मकान मालिक के द्वारा एक डॉक्टर के साथ मारपीट की गई है जानकारी के अनुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात डॉक्टर के साथ पानी के बिल को लेकर मकान मालिक और कुछ अन्य लोगों ने मारपीट कर उनको घायल कर दिया। डॉक्टर के साथ मारपीट की घटना के बाद से डॉक्टरों में आक्रोश है।

Ad
Ad


जानकारी के अनुसार डॉ. इरफान अली ने बताया कि मीना बाजार में वह किराये के मकान में रहते है। पानी के बिल को लेकर गत दिवस को मकान स्वामी का फोन आया था। इसके बाद शाम को वह घर पहुंचे। आरोप है कि मकान स्वामी के साथियों ने उनके साथ मारपीट कर कपड़े फाड़ दिए। हमले में उन्हें चोटें लगी है।घायल डॉक्टर का सरकारी अस्पताल में उपचार कराया गया। डॉक्टर से मारपीट के मामले का पता चलते ही सरकारी अस्पताल के चिकित्सकों ने घटना की कड़े शब्दों में निंदा की। चिकित्सा प्रभारी डॉ. राजेश आर्य ने कहा कि कोरोना योद्धा के साथ मारपीट की घटना निंदनीय है।इस तरह डॉक्टरों का अपमान करना उनके मनोबल को तोड़ता है। कोतवाल प्रकाश सिंह दानु ने बताया कि डॉक्टर के साथ घटित हुई घटना को लेकर किसी भी पक्ष की ओर से अब तक कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर मिलने पर दोषियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी।