भारत पहुंचा चीन का कोराना जैसा HMPV वायरस, बेंगलुरु में मिला केस, अलर्ट जारी

Ad
ख़बर शेयर करें

HMPV virus like Corona from China reached India, case found in Bengaluru

चीन में फैल रहा ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) संक्रमण भारत पहुंच गया है। मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि बेंगलुरु में एक आठ महीने की बच्ची एचएमपीवी संक्रमित पाई गई है। हालांकि अभी तक भारत में इस वायरस के केस मिलने की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। वहीं कर्नाटक सरकार ने भी कहा है कि वायरस के स्ट्रेन के बारे में जानकारी नहीं है।

आठ महीने की बच्ची में दिखे लक्षण

भारत में स्वास्थ्य मंत्रालय ने कड़ी निगरानी शुरु कर दी है। कई राज्यों में एडवाइजरी और अलर्ट जारी किया गया है। हालांकि मीडिया रिपोर्ट के मुताबुक बेंगलुरु के बैपटिस्ट अस्पताल में एक आठ महीने की बच्ची में एचएमपीवी वायरस जैसे लक्षण पाए गए हैं। हालांकि बच्ची में संक्रमण की पुष्टि एक निजी लैब में हुई है। कर्नाटक के स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि उनकी प्रयोगशाला में नमूने की जांच नहीं हुई है। निजी अस्पताल की रिपोर्ट में यह सामने आया है। स्ट्रेन को लेकर जानकारी नहीं है। इसे लेकर अलर्ट जारी है। सतर्कता बरती जा रही है।

क्या है HMPV वायरस?

नए वायरस का नाम ह्यूमन मेटा न्यूमो वायरस है। HMPV एक RNA वायरस है यानी फ्लू की तरह फैलता है। HMPV के लक्ष्ण भी कोरोना महामारी की तरह है। खांसी, बुखार, नाक बंद होना, गले में खराश और सांस लेने में तकलीफ जैसे इसके लक्षण है। दो साल से छोटे बच्चे, बुजुर्ग, कमजोर इम्यूनिटी वाले सबसे ज्यादा प्रभावित होते हैं. अस्थमा और फेफड़ों की बीमारी वाले मरीजों में तेजी से संक्रमण फैलते हैं।

क्या है HMPV वायरस के लक्षण?

  • कोरोना जैसे लक्षण
  • तेज बुखार और खांसी
  • सांस लेने में परेशानी
  • फेफड़ों में संक्रमण
  • नाक बंद होना
  • गले मे घरघराहट
  • संपर्क में आने से फैलना

कैसे बचें HMPV वायरस से ?

  • हाथों को बार-बार साबुन से धोएं
  • सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें
  • मरीजों के संपर्क में आने से बचें
  • मास्क का इस्तेमाल करें
  • लक्षण दिखने पर आइसोलेट हो जाएं
  • जरुरत पड़ने पर डॉक्टर से संपर्क करें