तराई भावर में सबसे ज्यादा लैंड फ्राड के मामले, इन 14 के खिलाफ मुक़दमा होग़ा दर्ज कॉमिश्नर ने ली समीक्षा बैठक

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी एसकेटी डॉट कॉम

कुमाऊँ मंडल में ज़मीन की धोखाधड़ी के मामले लागातार बढ़ते जा रहें रहे हैं. जिससे यहां कानून व्यवस्था की स्थिति बिगड़ने लग गई है कुमाऊं कमिश्नर के पास इस तरह के मामले लगातार आने से उन्होंने इस संबंध में एक कमेटी का गठन किया जिसमें सभी मामलों की समीक्षा की गई.

दीपक रावत ने आज लैंड फ्रॉड समिति के द्वारा रखे गए मामलों समीक्षा की. कुल 37 मामले आए जिन पर समीक्षा की गई. ऐसे मामलों में से 14 मामलों पर मुकदमा दर्ज करने के निर्देश जारी हुए हैं.

लैंड फ्रॉड के मामले तराई भाबर में ज्यादा देखे गए हैं. नैनीताल जिले में 6तथा उधम सिंह नगर में 5 कथा पिथौरागढ़ में एक मामला ज्यादा गंभीर लगा और इस मामले में मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं. सिर्फ मामलों की समीक्षा के बाद इन्हें निपटाने के प्रयास भी किए गए हैं