उत्तराखंड में अगले 48 घंटों में बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान

ख़बर शेयर करें


उत्तराखंड में मौसम में बदलाव होने वाला है। उत्तराखंड के कई पर्वतीय इलाकों में बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई गई है।

Ad
Ad


मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार चमोली, उत्तरकाशी, पिथौरागढ़ में अगले 48 घंटों में कहीं-कहीं बारिश के साथ ही बर्फबारी की संभावना है। राज्य में पश्चिमी विक्षोभ भी सक्रिय हुआ है। इसके चलते मौसम में बदलाव हुआ है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि तीन हजार मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होने की संभावना है। पर्वतीय इलाकों में बारिश और बर्फबारी का असर मैदानी क्षेत्रों में भी दिखाई देगा।


इसके साथ ही मैदानी इलाकों में ठंड में इजाफा हो सकता है। मैदानी इलाकों में कोहरा और शीतलहर देखने को मिल सकती है। हरिद्वार में शीतलहर देखने को मिल सकती है। वहीं देहरादून में आज सुबह से ही बादल छाए हुए हैं। धूप न निकलने से लोगों को ठंड अधिक महसूस हो रही है।


वहीं मौसम विभाग की माने तो कि 23 से 26 जनवरी तक मैदान से लेकर पहाड़ तक तेज गर्जना के साथ जोरदार बारिश देखने को मिल सकती है। इसके साथ ही उपरी इलाकों में बर्फबारी भी होगी।