यहां जहरीली घास खाने से छह बकरियों की मौत, पांच बीमार
पाटी विकासखंड की अमोली ग्राम पंचायत में जहरीली घास खाने से छह बकरियों की मौत हो गई। जबकि पांच बकरियां बीमार हो गई।
अमोली ग्राम पंचायत में घास चरने गई बकरियां जहरीली घास खाने से मर गई। जहरीली घास खाने से छह बकरियों की मौत हो गई। जबकि पांच बकरियों की मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार को अमोली ग्राम पंचायत के काश्तकार देवी दत्त भट्ट 11 बकरियों को घर के ही पास खेत में चराने गए थे। यहां चरने के दौरान उनकी छह बकरियों की मौत हो गई।
पांच बकरियां हुई बीमार
मिली जानकारी के मुताबिक पांच गंभीर बीमार हो गई। पीड़ित देवीदत्त ने कहा कि वो खेतीबाड़ी और पशुपालन करके अपने परिवार को पालते हैं। उन्होंने कहा कि उनकी आर्थिक स्थिति खराब है। गांव की प्रधान निशा देवी की सूचना पर पहुंची पशु चिकित्सकों की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने मौके पर मुआयना किया और बीमार बकरियों को आवश्यक दवाई दी। ग्रामीणों ने विभाग और प्रशासन से उचित मुआवजा पीड़ित को देने की मांग की है
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें