यहाँ इस अस्पताल की लापरवाही से कटा बेटी का हाथ

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

आज के समय में कई बार अस्पतालों के द्वारा लापरवाही करने की खबरें सामने आती रहती है और जहां डॉक्टरों को आज के दौर का भगवान कहा जाता है वही डॉक्टरों के द्वारा कुछ ऐसी हरकतें कर दी जाती है जिसमें डॉक्टरों के साथ-साथ पूरे अस्पताल का भी नाम बदनाम होता है एक ऐसे ही मामला उधम सिंह नगर जिले के काशीपुर क्षेत्र के सामने आ रहा है यहां पर अस्पताल की लापरवाही की वजह से एक मासूम की जिंदगी खराब हो गई इस मामले में एक खबर फेसबुक पर काफी वायरल हो रही है जिसमें संजय नेगी द्वारा लिखा गया है कि केबीआर अस्पताल काशीपुर में एक बेटी #कंगना जो कि

19 साल की है तबियत खराब होने के कारण #एडमिट की गई थी । #अस्पताल की #लापरवाही से कंगना के #हाथ में गलत #ड्रिप लगने के कारण हाथ में #इंफेक्शन हो गया हालत बिगड़ने पर अस्पताल प्रबंधन ने कंगना को #केबी आर से रेफर कर दिया। फिर कंगना को मुरादाबाद #उजालाहॉस्पिटल ले गए और वहां से भी कंगना को रेफर कर #एम्स दिल्ली भेज दिया जब एम्स से भी कोई #राहत नही मिली तो एम्स से #सफदरजंग हॉस्पिटल दिल्ली में कंगना को भेजा गया जहां कंगना का #हाथ #काटना पड़ा ।। #केबीआर हॉस्पिटल के डॉक्टरो और मैनेजमेंट की #लापरवाही के कारण आज एक बिटिया को अपना एक #हाथ खोना पड़ा जो उसके लिए जिंदगी भर का एक #दंश है ।

कंगना काशीपुर में अपने पिता के साथ #किराए के मकान में रहती है पिता #मजदूरी कर दो वक्त की # रोटी के लिए संघर्ष करते है पिता की जो थोड़ी बहुत #जमा पूंजी थी वो भी कंगना के #इलाज में #खर्च हो गयी है। परिवार काफी #आर्थिक #संकट से जूझ रहा है पिता पर कंगना के #दवाई

के लिए भी पैसा नही है आखिर कंगना को # न्याय कौन देगा। क्या #केबीआर अस्पताल प्रबंधन को #कंगना के परिवार की #_मदद नही करनी चाहिये