यहाँ एसडीएम ने ग्राहक बन कर पकड़ी शराब की ओवररेटिंग, विभाग ने कार्यवाही से खींचे हाथ

ख़बर शेयर करें

देहरादून एसकेटी डॉट कॉम

Ad
Ad

डोईवाला के भानियावाला स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान में ओवर रेटिंग की शिकायतें लगातार प्रशासन को मिल रही थी। जिसके बाद डोईवाला उप जिलाधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी ग्राहक बनकर अंग्रेजी शराब की दुकान पर पहुंचे, जहां उ/न्होंने ब्लेंडर प्राइड की शराब की बोतल खरीदी तो सेल्समैन मौसम मित्तल ने प्रिंट रेट से अधिक दर पर शराब की बोतल उप जिलाधिकारी को दी। ओवर रेटिंग पकड़े जाने के बाद उप जिलाधिकारी ने अपना परिचय दिया दो दुकान में हड़कंप मच गया।


उप जिलाधिकारी ने मौके पर ही कोतवाली पुलिस को बुलवाकर दुकान का बारीकी से निरीक्षण किया। निरीक्षण में रेट लिस्ट को सही जगह पर ना लगाए जाने, बिलिंग मशीन का प्रयोग ना होने, सीसीटीवी बन्द होना, जैसी खामियां सामने आई। जिसके बाद उपजिलाधिकारी डोईवाला ने संबंधित दुकान पर कार्यवाई करते हुवे जिलाधिकारी देहरादून को कार्रवाई के लिए रिपोर्ट भेजी।


वहीं सूत्रों की माने तो पिछले कई सालों से इस ठेके पर शराब की ओवर रेटिंग का धंधा चल रहा था, ओर ठेके संचालक के परिजन आबकारी विभाग में होने की वजह से आबकारी विभाग की तरफ से कोई कार्यवाही नही की जा रही थी।