यहाँ दलगत राजनीति से उठकर हुआ सरकारी अस्पताल का सुभारम्भ पूर्व मंत्री एवम वर्तमान विधायक ने किया लोकार्पण

ख़बर शेयर करें

लाल कुआं तहसील अंतर्गत हल्दु चौड़ में आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का दलगत राजनीति से ऊपर उठकर पूर्व में कैबिनेट मंत्री हरीश दुर्ग पाल तथा वर्तमान विधायक डॉ मोहन बिष्ट ने संयुक्त रूप से उद्घाटन किया इस एलोपैथिक अस्पताल के शुभारंभ होने से हल्दी चावल क्षेत्र के किलोमीटर के दायरे में लोगों को काफी लाभ मिलेगा यहां पर वर्तमान में चार डॉक्टर दो फार्मासिस्ट पांच स्टाफ नर्स एक लिपिक एक पर्यावरण मित्र की तैनाती की है।

Ad
Ad

भव्य समारोह के बीच विधायक डॉक्टर मोहन बिष्ट ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का शुभारंभ करते हुए कहा कि उक्त सीएचसी से इस क्षेत्र के ही नहीं बल्कि आसपास के 25 से 30 किलोमीटर के दायरे में रहने वाले लोगों को भी लाभ मिलेगा उन्होंने कहा कि राज्य में चिकित्सकों के कमी के बावजूद उनके द्वारा यहां स्वास्थ्य केंद्र अति शीघ्र शुरू करवाने के लिए भरसक प्रयास किए गए उन्होंने इस संदर्भ में मुख्यमंत्री स्वास्थ्य मंत्री तथा चिकित्सा महानिदेशक उत्तराखंड का भी आभार व्यक्त किया उन्होंने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आवागमन करने वालों कोई दिक्कत है ना हो इसके लिए सड़क के चौड़ीकरण करने की भी कार्रवाई शुरू की जाएगी पूर्व मंत्री हरिश्चंद्र दुर्गापाल ने कहा कि वर्ष 2014 में जनभावना का सम्मान करते हुए उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए जमीन उपलब्ध कराने के बाद यहा शिलान्यास कराया उन्होंने बताया कि पूर्व में खुले आयुर्वेदिक चिकित्सालय के लिए भी उनके तथा उनके अलावा तीन अन्य लोगों द्वारा जमीन उपलब्ध कराई गई थी उन्होंने बताया कि उस दौरान उनके द्वारा हल्दूचौड़ के अलावा धारी विकासखंड के डालकन्या में भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का मार्ग प्रशस्त किया गया था उन्होंने विधायक डॉ मोहन बिष्ट को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का शुभारंभ करने के लिए शुभकामनाएं दी और उम्मीद जताई कि विधायक विकास के कार्यों को आगे बढ़ाते रहेंगे मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर श्वेता भंडारी ने बताया कि शीघ्र ही एक्सरे तथा अल्ट्रासाउंड सुविधा यहां पर शुरू हो जाएगी उन्होंने बताया कि ओपीडी शुरू करवा दी गई है तथा आपातकालीन सुविधा हमेशा हर वक्त उपलब्ध रहेगी उन्होंने कहा कि चंदन डायग्नोस्टिक सेंटर हल्द्वानी से जांच के लिए टाइअप किया गया है लिहाजा चिकित्सकों के परामर्श के बाद संबंधित लोगों को निशुल्क जांच उपलब्ध कराई जाएगी इस अवसर पर खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर हरिश्चंद्र पांडे प्रभारी चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र डॉक्टर सुधीर कन्याल के अलावा विधायक प्रतिनिधि चंद्रिका बिष्ट समाजसेवी हेमवती नंदन दुर्गापाल ग्राम प्रधान संगठन की ब्लॉक अध्यक्ष रुक्मणी नेगी ग्राम प्रधान मीना भट्ट समेत सैकड़ो लोग मौजूद रहे