यहाँ एयर इंडिया का विमान रनवे से फिसला 54 यात्री थे सवार

Ad
ख़बर शेयर करें

जबलपुर एसकेटी डॉटकॉम

दिल्ली से जबलपुर पहुंचा एयर इंडिया का एक यात्री विमान रनवे से फिसल कर मिट्टी में चला गया। इस आपात स्थिति को देखते हुए तुरंत वहां पर फायर ब्रिगेड के अलावा सुरक्षा कर्मी पहुंच गई है।

हालांकि इस घटना से किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई है लेकिन इसके बावजूद इस तरह की घटना होने से यात्रियों में हड़कंप मच गया

घटना के कारण का पता फिलहाल नही चल पाया है, ऐसा माना जा रहा है कि हाइड्रॉलिक ब्रेक ने सही काम नही किया।
यह हादसा शनिवार सुबह दिल्ली सेन जबलपुर आई एयर इंडिया की फ्लाइट संख्या E-9167 के साथ हुआ। लैंडिंग के तुरंत बाद विमान अनियंत्रित होकर रनवे से बाहर चला गया। विमान में बैठे यात्रियों में हड़कंप मच गया।
दरअसल, विमान लैंडिंग के दौरान फिसलकर रवे से बाहर हो गया था। पायलटों ने सूझ-बूझ दिखाते हुए बाद में विमान को रनवे पर लेकर आए।