यहां कुछ छात्रों पर लगा छात्र सघ नेता पर जानलेवा हमला करने का आरोप, कई के खिलाफ मुकदमा दर्ज

ख़बर शेयर करें

हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय के छात्रसंघ महासचिव सम्राट राणा ने कुछ छात्रों पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया है. इस संबंध में उन्होंने कोतवाली श्रीनगर में तहरीर दी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते देर रात विश्वविद्यालय गेट के पास छात्रसंघ महासचिव के साथ 15 से अधिक युवकों ने हाथापाई शुरू कर दी और उन्हें बुरी तरह से जख्मी कर दिया. जिसके बाद छात्रसंघ महासचिव सम्राट राणा ने कोतवाल श्रीनगर पहुंचकर मुकदमा दर्ज करवाया. वहीं पूरे मामले पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस मारपीट के सीसीटीवी फुटेज भी खंगालने में जुटी हुई है. फिलहाल मामले में पांच लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है.


छात्र नेता सम्राट राणा का कहना है कि छात्रसंघ चुनाव की हार उनके विरोधी अभी तक पचा नहीं पा रहे हैं. कहा कि बीती रात जब वे अकेले जा रहे थे तो उस दौरान शराब के नशे में धुत युवकों द्वारा उन पर लाठी डंडों से हमला किया गया. जिसके बाद वें श्रीनगर कोतवाली पहुंचे, जहां उन्होंने हमला करने वालों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया है. उन्होंने कहा कि ऐसे अराजक तत्वों के खिलाफ पुलिस प्रशासन को कठोर कार्रवाई करनी चाहिए. उन्होंने बताया कि इस संबंध में उन्होंने कोतवाली श्रीनगर में सम्बधित युवकों के खिलाफ आपराधिक मुकदमा पंजीकृत किया गया है.


वहीं पूरे मामले पर प्रभारी निरीक्षक श्रीनगर रवि सैनी का कहना है कि विश्वविद्यालय गेट के पास छात्रसंघ महासचिव के साथ हुई मारपीट की घटना में पांच नामजद युवकों के खिलाफ बलवा व मारपीट की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि पुलिस इस पूरे इलाके में लगे सीसीटीवी टीवी कैमरे चेक कर रही है. कहा कि उन्हें मारपीट का वीडियो भी मिल गया है, जिसकी जांच करके सम्बधित मारपीट करने वाले युवकों के खिलाफ उचित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

Ad Ad
Ad Ad Ad Ad

Leave a Reply

Your email address will not be published.