यहाँ नैनीताल पुलिस ने पकड़ी ₹25 लाख की अवैध स्मैक, इस तरह से आये थे इस धंदे मे
नैनीताल पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए अभियान में बड़ी सफलता हासिल की है। जिसमें पुलिस ने दो इसमें तस्करों को गिरफ्तार किया है। इसमें की कीमत 25 लाख बताई जा रही है। लालकुआं कोतवाल संजय कुमार के नेतृत्व में गठित उनि कृपाल सिंह प्रभारी चौकी हल्द्चौड़ व एसओजी की संयुक्त टीम ने चौकी हल्दुचौड़ गेट पर लालकुआँ से हल्द्वानी की और बिना नम्बर की काली पल्सर से जा रहे 02 व्यक्तियों को रोककर चौकी से 50 मीटर हल्द्वानी की तरफ से गिरफ्तार किया गया तथा उनके कब्जे से अवैध स्मैक बरामद कर गिरफ्तार किया गया.
दौरान पूछताछ गिरफ्तार व्यक्तियों ने अपना नाम जितेन्द्र सिंह पुत्र राजवीर सिहं निवासी ग्राम पहाडपुर थाना शेरगढ जिला बरेली उत्तर प्रदेश बताया, जिसके कब्जे से 129 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुआ। सोमपाल पुत्र बुलाकी राम निवासी मोहल्ला गांधी नगर वार्ड नम्बर 2 थाना शेरगढ जिला बरेली उत्तर प्रदेश के कब्जे से 99 ग्राम अवैध स्मैक बरामद किया। बताया कि आरोपी द्वारा पैसे की तंगी के चलते अपनी आर्थिक स्थिति सही करने और पैसों के लालच में आकर ओम सिंह पुत्र धर्मेन्द्र सिंह निवासी ग्राम पहाडपुर थाना शेरगढ जिला बरेली उत्तर प्रदेश नाम के व्यक्ति से स्मैक लेकर हल्द्वानी के युवकों को ऊॅचे दामों में बेचने के लिए ले जाता है।
जिसके आधार पर थाना लालकुआं पर क्रमशः (1)एफ.आई.आर. न.-199/22 धारा 8/21/60/29 एन.डी.पी.एस. एक्ट बनाम जितेन्द्र सिंह तथा (2)एफ.आई.आर. न.- 200/22 धारा 8/21/60/29 एनडीपीएस एक्ट बनाम सोमपाल पंजीकृत किया गया है।
वही प्रकाश में आये आरोपी ओम सिंह पुत्र धर्मेन्द्र सिंह निवासी ग्राम पहाडपुर थाना शेरगढ जिला बरेली उत्तर प्रदेश की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में टीम गठित कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
दोनों अपराधियों के आपराधिक इतिहास के सम्बन्ध में भी जानकारी की जा रही है। एसएसपी पंकज भट्ट द्वारा पुलिस टीम को 5000 रुपए का नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है। पुलिस टीम में नन्दन सिंह रावत, प्रभारी SOG नैनीताल, उनि कृपाल सिंह, प्रभारी चौकी हल्दुचौड़, कानि अनिल शर्मा कोतवाली लालकुआँ, कानि अशोक रावत, SOG , कानि कुन्दन कठायत, SOG, कानि दिनेश नगरकोटी, SOG, कानि भानू प्रताप शामिल रहे.
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें