यहाँ सीएम के कार्यालय में पथराव, कई कर्मचारी घायल

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

तूरा एसकेटी डॉट कॉम

मेघालय की राजधानी शिलांग स्थित सीएम स्थित कार्यालय पर सोमवार को भीड़ ने पथराव कर दिया. इस घटना में पांच सुरक्षाकर्मी घायल हो गए. जब भीड़ ने इस घटना को अंजाम दिया, उस वक्त संगमा अपने कार्यालय के अंदर थे.

दरअसल, गारो हिल्स स्थित सोसायटी ग्रुप तुरा में शीतकालीन राजधानी की मांग कर रहा है. इसको लेकर लोग भूख हड़ताल पर भी हैं. 14 दिनों से चल रही भूख हड़ताल के बाद सीएम संगमा आंदोलनकारी समूहों के साथ अपने ऑफिस में बैठक कर रहे थे. इसमें एसीएचआईके और जीएचएसएमसी सहित अन्य प्रदर्शनकारी समूह पहुंचे थे.
सीएम और गुटों के बीच बैठक शांतिपूर्वक चल रही थी. इसी बीच भीड़ सीएम ऑफिस के बाहर इकट्ठा हो गई और पथराव करने लगी. भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले दागने पड़े. इसके प्रदर्शनकारी और अधिक उग्र हो गए और जमकर पथराव किया. इसमें पांच सुरक्षाकर्मी घायल हो गए.

आंदोलनकारी समूहों के साथ शिलांग में होगी चर्चा

बताया जा रहा है कि तुरा स्थित मुख्यमंत्री कार्यालय में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है. सीएम संगमा, सरकार में मंत्री मार्कुइस एन मराक व कई अधिकारी कार्यालय में हैं. सीएम ने आंदोलनकारी समूहों को शिलांग में चर्चा के लिए आमंत्रित किया है. ये चर्चा 8 या 9 अगस्त को हो सकती है.