यहां बार-बार करता रहा शारीरिक शोषण, शादी से किया इनकार तो पीड़िता पहुंची कोर्ट अब हुआ मुकदमा दर्ज

ख़बर शेयर करें

काशीपुर skt. com

Ad
Ad

कोतवाली क्षेत्र की युवती ने एक युवक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म कर शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर आरोपी युवक व उसके मां-पिता के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया है।


कोतवाली क्षेत्र निवासी एक युवती ने न्यायालय में प्रार्थना पत्र देकर कहा कि उसकी मुलाकात आधार कार्ड संशोधन के संबंध में अंचित उर्फ अंकित भटनागर निवासी मोहल्ला पक्का कोट से हुई। बातों-बातों में उसने दोस्ती कर ली और शादी करने को कहा। इसके बाद अंचित उसके घर आने जाने लगा और शादी करने का झांसा देकर उसके साथ जबरन शारीरिक सम्बन्ध बना लिए और उसका शारीरिक शोषण करने लगा। इसके बाद वह अपने घर ले गया और अपनी मां और पिता से मिलवाया। उसके माता-पिता ने भी एक-दो साल में शादी कराने का आश्वासन दिया। पीड़िता ने इन लोगों की बातों पर विश्वास कर लिया। इसके बाद 02 सितंबर 2021 को आरोपी ने उसको बहाने से बुलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। 18 सितंबर 2021 को आरोपी ने उसे बहला- फुसला कर वण्डर लैण्ड घुमाने की बात कहकर मुरादाबाद ले गया। जहां बुद्ध बाजार होटल में ले गया और शादी का झांसा देकर उसके साथ फिर दुष्कर्म किया।

27 अगस्त 2022 को आरोपी ने कहा कि उसके माता-पिता हमारी शादी के खिलाफ हैं, तुम रामनगर गिरिजा देवी मंदिर आ जाओ। हम आज ही गिरिजा मंदिर में शादी करेंगे। मंदिर पहुंचने पर वह नहीं मिला। फोन करने पर उसने एक्सीडेंट का बहाना बनाकर उसे दूसरी जगह बुलाया। इसके बाद वह अपने घर आ गई।

23 फरवरी 2023 को पता चला कि आरोपी अंचित और कहीं शादी करने वाला है। इसकी जानकारी उसने अपने माता-पिता को दी। उसके माता-पिता ने समाज के जिम्मेदार व्यक्तियों से बात की। पंचायत में अंचित व उसके माता- पिता ने अपनी गलती मानते हुए एक-दो दिन में कोर्ट मैरिज करने का आश्वासन दिया।