Hemuknd sahib : 22 मई को ऋषिकेश से होगी पंज पयारों की अगुवाई, यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन अनिवार्य
हेमकुंड साहिब के कपाट श्रद्धालुओं के लिए 25 मई को खोल दिए जाएंगे। हेमकुंड साहिब का आगाज 22 मई को ऋषिकेश से पंज पयारों की अगुवाई में उत्तराखण्ड राज्यपाल और संत समाज द्वारा किया जायेगा।
बता दें बीते दो दिन पहले चमोली के जिलाधिकारी हिमांशु खुराना के नेतृत्व में प्रशासन के हर विभाग के अधिकारी और गुरुद्वारा ट्रस्ट के प्रबन्धक ने गोविन्दघाट से हेमकुंड साहिब तक का पैदल निरीक्षण किया है। ज़िला प्रशासन और गुरुद्वारा मैनेजमैंट ट्रस्ट ने ज़मीनी हालात को देखते हुए प्रतिदिन दर्शन के लिए 3500 यात्रियों की सीमा निर्धारित की है। इसके साथ ही हेमकुंड साहिब आने वाले यात्रियों के लिए रजिस्ट्रेशन अनिवार्य किया गया है।
hemkund sahib kapat
ऐसे करें हेमकुंड साहिब यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन (hemkund sahib yatra registration)
https://registrationandtouristcare.uk.gov.in/ लिकं पर क्लिक कर आप घर बैठे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।
वेवसाइट पर जाकर आपको रजिस्टर या लॉगिन के दो ऑप्शन मिलेंगे। रजिस्टर पर क्लिक करें।
इसमें देश का नाम, अपना नाम, नंबर और अन्य जानकारी भरें।
सारी जानकारी भरने के बाद साइन इन कर लें।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें