weather इस राज्य में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने किया रेड अलर्ट जारी

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

भारतीय मौसम विभाग ने बंगाल की खाड़ी और दक्षिण अंडमान सागर में बन रहे चक्रवात मिचौंग तूफान को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। मौसम विभाग ने तूफान के मजबूत होने के चलते रेड अलर्ट जारी किया है। चक्रवात मिचौंग चेन्नई को छोड़कर नेलोर और मछलीपट्नम में मंगलवार को 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से भारी तूफान के साथ दस्तक दे सकती है।

पुडुचेरी सरकार ने दी छुट्टी
अलर्ट जारी करते हुए पुडुचेरी सरकार ने पुडुचेरी, करईकल और यनम में कॉलेजों में छुट्टी देने की घोषणा कर दी है। इसी के साथ अन्य राज्यों को अपनी टीमों के साथ तैयार रहने की चेतावनी भी दी है।

3 से 6 दिसंबर तक 118 ट्रेनों को किया रद्द
दक्षिणी रेलवे ने तमिलनाडु में 3 से 6 दिसंबर तक 118 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। मौसम विभाग के अनुसार 3 से 4 दिसंबर तक तमिलनाडु और पुडुचेरी में भारी बारिश होने की संभावना है। तटीय आंध्र प्रदेश और ओडिशा में 6 दिसंबर तक भारी बारिश होने के आसार हैं।

मछुआरों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी
मौसम विभाग के अधिकारी ने मछुआरों को 4 दिसंबर तक दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी, उत्तरी तमिलनाडु में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।