प्रदेश में आज भी होगी भारी बारिश, सात जिलों में येलो अलर्ट जारी

Ad
ख़बर शेयर करें

प्रदेश में बारिश का दौर जारी है। आज भी प्रदेश में भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने प्रदेश के सात जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।

सात जिलों में होगी भारी बारिश
भारी बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। पहाड़ से लेकर मैदान तक बारिश कहर बनकर बरस रही है। मौसम विभाग ने सात जिलों में अगले चौबीस घंटे के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग के मुताबिक नैनीताल, बागेश्वर, चंपावत, देहरादून, टिहरी, पौड़ी और पिथौरागढ़ में भारी बारिश की संभावना है। इसके साथ ही इन जिलों में गरज के साथ बिजली चमकने के भी आसार हैं। जबकि प्रदेश के अन्य जिलों में हल्की बारिश की संभावना है।

भारी बारिश के कहर से प्रदेश की 323 सड़कें बंद
उत्तराखंड में बारिश के कारण 323 सड़कें बंद हैं। लगातार हो रही बारिश से मलबा आने के कारण 323 सड़कें बंद हैं। बुधवार तक प्रदेश की 449 सड़कें बंद थी। जिनमें से 126 सड़कों को खोला जा चुका है। लेकिन बाकी 264 सड़कें अब भी बंद हैं। जिन्हें खोलने का लगाता प्रयास किया जा रहा है।