भारी बारिश से उफान पर सूर्या और शेर नाला, रोकी गई वाहनों की आवाजाही

ख़बर शेयर करें

प्रदेश में बीती रात से ही भारी बारिश हो रही है। मौसम विभाग द्वारा कुमाऊं मंडल में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया था। कुमाऊं में भारी बारिश का दौर जारी है। लगातार हो रही बारिश के कारण हल्द्वानी में सूर्या और शेर नाला उफान पर हैं।

Ad
Ad


हल्द्वानी में भारी बारिश का दौर जारी है। लगातार हो रही बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। नदी-नाले उफान पर हैं। इसी बीच बारिश के कारण सूर्या और शेर नाला उफान पर आ गया है। जिसके बाद लोगों की सुरक्षा को देखते हुए हल्द्वानी -चोरगलिया-सितारगंज मोटर मार्ग पर आवाजाही को रोक दिया गया है।

नालों के दोनों तरफ वाहनों की लगी लंबी कतार
नाले के उफान के कारण आवाजाही रोकने के बाद नालों के दोनों तरफ बड़ी संख्या में वाहनों की लंबी कतार लग गई है। पुलिस स्थानीय जनात, यात्रियों और वाहन चालकों से अपील कर रही है कि सड़क खुलने तक का इंतजार करें। अभी सड़क को पार ना करें।

बीते दिनों शेर नाले में बह गई थी एक कार
बीते दिनों भारी बारिश के बाद शेरनाला उफान पर आ गया था। इसी बीच वहां से गुजर रहा एक वाहन उसमें बह गया। वाहन में सवार लोगों को स्थानीय लोगों ने किसी तरह सुरिक्षित बाहर निकाला। जबकि कार नाले के बहाव में 500 मीटर नीचे तक बह कर रूक गई थी।

काठगोदाम हैड़ाखान मार्ग मलबा आने से बंद
जहां एक ओर भारी बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर हैं तो वहीं दूसरी ओर लगातार भू-स्खलन की घटनाएं सामने आ रही हैं। काठगोदाम हैड़ाखान मार्ग पर पहाड़ खिसकने के कारण रोड पर लगातार मलबा आ रहा है। जिस कारण मार्ग को बंद कर दिया गया है। बता दें कि सड़क पर पानी भी आ रहा है