नैनीताल जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में बवाल, कांग्रेस का आठ सदस्यों को उठाने का आरोप; हाईकोर्ट में सुनवाई शुरू

Ad Ad Ad
ख़बर शेयर करें

नैनीताल न्यूज़- जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए गुरुवार को हो रहे मतदान के दौरान नैनीताल में माहौल तनावपूर्ण हो गया। उत्तराखंड के नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी और विधायक सुमित ह्रदयेश ने भाजपा पर गंभीर

आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस-प्रशासन की मिलीभगत से कांग्रेस के आठ निर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों को जबरन उठाकर ले जाया गया।

कांग्रेसी नेताओं का आरोप है कि उनके सदस्यों को पिटाई करते हुए घसीटकर ले जाया गया। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाकर कांग्रेस ने हाईकोर्ट का रुख किया है। बताया जा रहा है कि मामला अर्जेंट मैटर के तहत रिट याचिका के रूप में दायर किया गया है और इसे तत्काल सुनवाई के लिए सूचीबद्ध करने की तैयारी की गई थी।

अध्यक्ष पद के लिए भाजपा प्रत्याशी दीपा दरम्वाल और कांग्रेस प्रत्याशी पुष्पा नेगी के बीच सीधा मुकाबला है। वहीं, नैनीताल हाईकोर्ट में कांग्रेस की याचिका पर सुनवाई शुरू हो गई है। कांग्रेस ने चुनाव रद्द करने की मांग की है।

मुख्य न्यायाधीश की पीठ ने मामले की गंभीरता को देखते हुए नैनीताल के एसएसपी को वर्चुअली पेश होने के निर्देश दिए हैं, साथ ही जिलाधिकारी को भी वर्चुअल माध्यम से तलब किया है। इस घटनाक्रम से जिले की राजनीति में हलचल तेज हो गई है और स्थिति पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं।

Ad