स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही : मोर्चरी में रखे शव को चूहों ने कुतरा, परिजनों में आक्रोश
पौड़ी के जिला चिकित्सालय से स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आ रही है। मोर्चरी में रखे शव को चूहों ने कुतर दिया। जिस वजह से मृतक के परिजन भी शव की पहचान नहीं कर पाए।
मोर्चरी में रखे शव को चूहों ने कुतरा
मामला पौड़ी के जिला अस्पताल का है। जहां चूहों ने शव गृह से मृतक के शव को बुरी तरह से कुतर दिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद मृतक के परिजनों ने नाराजगी जताई। जिसके बाद परिजनों ने मामले की शिकायत उच्च अधिकारियों से कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
कर्मचारियों ने डीप फ्रीज में शव को बताया था सुरक्षित
जानकारी के अनुसार मृतक के भाई नितिन उप्रेती ने बताया कि बीती रात उनके भाई का शव जिला चिकित्सालय पौड़ी लाया गया था। डीप फ्रीज का लॉक खराब था। जबकि कर्मचारियों से पूछने पर उन्होंने डीप फ्रीज में शव को सुरक्षित बताया था। नितिन ने बताया कि आज जब वह शव गृह पहुंचे तो उनके भाई के चेहरे पर चूहों ने बुरी तरह से कुतरा हुआ था।
CMO ने दी सफाई
जानकारी के अनुसार सीएमओ रमेश कुमार ने सफाई देते हुए बताया कि मोर्चरी का दरवाजा खराब होने के कारण चूहों ने शव को कुतर दिया था। उन्होंने बताया कि दरवाजे को सही करवाया जा रहा है। जिससे इस तरह की घटना दोबारा न हो सके। इसके साथ ही सीएमओ ने शवगृह में चूहे मारने की दवा रखने के भी आदेश दिए हैं।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें