हरीश रावत ने धामी की जीत को बताया लोकतंत्र के लिए खतरा तो बेटे आनंद ने कहा धाकड़ है धामी

ख़बर शेयर करें

देहरादून एसकेटी डॉट कॉम

Ad
Ad

पूर्व सीएम हरीश रावत के पुत्र एवं युवक कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रह चुके आनंद रावत ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की तारीफ करते हुए उन्हें महेंद्र सिंह धोनी जैसा धाकड़ बल्लेबाज बताया उन्होंने कहा कि जिस तरह से चंपावत की जनता ने उन्हें प्रचंड बहुमत से जिताया उससे लग रहा है कि प्रदेश की जनता उनकी बहुत बड़ी मुरीद है।

वहीं कुछ दिन पूर्व धामी की जीत पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि यह जीत कांग्रेस के लिए नहीं बल्कि लोकतंत्र के लिए खतरा है उनके इस बयान की कई जगह निंदा भी हुई। पुष्कर सिंह धामी चंपावत उपचुनाव में कुल पड़े मतों के 94% से अधिक मत प्राप्त कर एक ऐसा रिकॉर्ड बना चुके हैं जो भविष्य में नेताओं के लिए तोड़ना असंभव हो जाएगा।

उनकी इस जीत से अभिभूत हो चुके हरीश रावत के बेटे आनंद रावत ने उन्हें महेंद्र सिंह धोनी जैसा धाकड़ राजनीतिक बल्लेबाज बताया उन्होंने कहा कि पुष्कर सिंह धामी प्रदेश की जनता के लिए विकास के रूप में धाकड़ बल्लेबाजी करेंगे जिससे प्रदेश का चहुंमुखी विकास होगा

आनंद रावत ने यह भी कहा कि जैसे वर्ष 2007 के T20 कप में महेंद्र सिंह धोनी को कप्तान बनाया गया उन्होंने जोरदार कप्तानी करते हुए भारत को पहले टी20 विश्व कप में चैंपियन बना दिया उसी तरह से भाजपा ने भी पुष्कर सिंह धामी को चुनाव के 6 महीने पहले मुख्यमंत्री बनाया तो उन्होंने जबरदस्त तरीके से नेतृत्व कर भारतीय जनता पार्टी की दोबारा सत्ता में जबरदस्त वापसी करा दी।