बड़ी खबर-प्रदर्शन के दौरान हरीश रावत कि बिगड़ी तबियत

ख़बर शेयर करें



बेरोजगार युवाओं पर प्रदर्शन के दौरान लाठीचार्ज और गिरफ्तारी को लेकर उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सरकार पर जमकर हमला बोला है। हरीश रावत ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सरकार तानाशाही पूर्ण रवैया अपनाए हुए हैं, जबकि बेरोजगार युवाओं की छोटी सी मांग है कि जब तक पेपर लीक मामले की जांच नहीं हो जाती तब तक उत्तराखंड सरकार परीक्षाओं को रद्द करें।

Ad
Ad


लेकिन सरकार हठधर्मिता पर अड़ी हुई है और अपनी मनमानी कर रही है। हरीश रावत ने कहा कि सरकार गिरफ्तार किए गए बेरोजगारों को रिहा करे सुर सीएम को सभी युवाओं से वार्ता करनी चाहिए और जो भी उनके हक में हो, उसी तरह का फैसला भी लेना चाहिए।


प्रदर्शन के दौरान हरीश रावत कि तबियत बिगड़ी
वही प्रदर्शन के दौरान अचानक हरीश रावत की तबीयत खराब हो गई और वह जमीन पर गिर पड़े जिसके बाद पुलिस कर्मियों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वारा आनन-फानन में एंबुलेंस बुलाई गई।


सीएम धामी की युवाओं से अपील
सीएम धामी ने युवाओं से संयम बरतने की अपील की है। सीएम धामी ने कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं के हित में काम कर रही है और किसी भी तरह से युवाओं का अहित नहीं होने दिया जाएगा। हमने नकल विरोधी कानून अध्यादेश लागू करने की कवायद की है और इसके तहत कठोर कार्यवाही की जाएगी। कल जिस तरह की घटना हुई है उसमे अराजक तत्वों की भूमिका रही है


कांग्रेस पर साधा सीएम धामी ने निशाना
सीएम धामी ने कांग्रेस के विरोध पर कहा कि जिन लोगों की देश व प्रदेश में सियासी जमीन पूरी तरह से खिसक गई है वह अब बेरोजगार युवाओं के कंधों पर बंदूक रखकर राजनीतिक रोटियां सेक रहे हैं।