सावरकर वाले बयान पर राहुल के समर्थन में आए हरीश रावत
राहुल गांधी द्वारा वीर सावरकर पर की गई टिप्पणी पर राजनीति गरमा गई है। राहुल के बयान के बाद जहां एक ओर लोग विरोध कर रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत उनके समर्थन में आ गए हैं।
सावरकर वाले बयान पर राहुल के समर्थन में आए हरीश रावत
हरीश रावत वीर सावरकर वाले राहुल गांधी के बयान में उनके समर्थन में आ गए हैं। हरीश रावत ने कहा कि राहुल गांधी ने जो भी कहा है वो ऐतिहासिक तथ्य है।
कांग्रेस ने भी वीर सावरकर का सम्मान एक स्वतंत्र सेनानी के रूप किया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस मामले में कांग्रेस कोई हमलावर नहीं है ये सिर्फ एक ऐतिहासिक तथ्य है जो संदर्भ में है। हमारा उद्देश्य सिर्फ भारतीय जनता पार्टी को आईना दिखना है’।
हरीश रावत दिल्ली में प्रदर्शन के दौरान गिरफ्तार
राहुल गांधी की संसद की सदस्ता रद्द करने पर कांग्रेसियों में आक्रोश देखा गया। सदस्यता रद्द करने के विरोध में कांग्रेसियों ने नई दिल्ली में प्रदर्शन किया।
इस प्रदर्शन के दौरान उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जिसके बाद हरीश रावत को मुखर्जीनगर थाने ले जाया गया।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें