इस हाईवे पर भूस्खलन से ढहा सड़क का आधा हिस्सा, यातायात बाधित

ख़बर शेयर करें

प्रदेश में भारी बारिश का कहर जारी है। लगातार हो रही बारिश के कारण ऋषिकेश-बद्रीनाथ हाईवे पर तोता घाटी में भारी भूस्खलन हुआ है। जिस कारण यहां पर सड़क का आधा हिस्सा ढह गया है।

Ad
Ad

बद्रीनाथ हाईवे पर भूस्खलन से ढहा सड़क का आधा हिस्सा
बारिश प्रदेश में आफत बनकर बरस रही है। लगातार हो रही बारिश के कारण ऋषिकेश-बद्रीनाथ हाईवे पर तोता घाटी में भूस्खलन होने से सड़क का आधा हिस्सा ढह गया है। जिस कारण यहां पर यातायात बाधित हो गया है। मिली जानकारी के मुताबिक सड़क पर केवल पांच मीटर की जगह बची है।

कई स्थानों पर रूट किया गया डायवर्ट
भारी बारिश के चलते बद्रीनाथ हाईवे कई जगहों पर बोल्डर आने के कारण बाधित हो गया है। जिस कारण कई स्थानों पर रूट डायवर्ट किया गया है। अटाली में मलबा आने के बाद बद्रीनाथ हाईवे पर चलने वाले यातायात को देवप्रयाग से चाका गजा और मलेथा से नरेंद्र नगर डायवर्ट कर ऋषिकेश को भेजा जा रहा है।

यात्रियों को करना पड़ रहा है दिक्कतों का सामना
लगातार हो रहे भूस्खलन के कारण सड़कें बंद हो रही हैं। जिस कारण लोगों को दिक्तों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों के साथ ही पर्यटकों और यात्रियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। हाईवे को खोलने का काम युद्धस्तर पर चल रहा है। लेकिन लगातार हो रही भारी बारिश इसमें बाधा बन रही है।