खुश खबरी- राक्सिया नाले से आधा दर्जन गांवों को जल भराव से मिलेगी निजात

Ad Ad
ख़बर शेयर करें

हलद्वानी skt. com

हलद्वानी के ग्रामीण के क्षेत्रों में हर बार राक्सियानाला कहर बन कर टूट पड़ता है। जिससे कई गावो में भारी नुकसान एवम जलभराव होता था। लेकिन इस बार इन गावोको एडीबी सहायतित हलद्वानी परियोजना के तहत भूमि गत नाला बन जाने यह समस्या समाप्त हो गई है।

एडीबी सहायतित हल्द्वानी परियोजना के अन्तर्गत बनाये गए रक्सिया नाले के आउटफॉल के भूमिगत नाले का निर्माण पूरा हो जाने से आज दिनांक 04.07.2024 को हुई भारी वर्षा के बीच नाले का पानी भूमिगत नाले में प्रवेश कार्य गया। जिससे से नीचे के गांवों हल्दुपोखरा नायक, हिन्ममतपुर बैजनाथ, गुसाईंपुर, पांडेय नेवार, पूरनपुर, आनंदपुर एवं प्रेमपुर लोषज्ञानी गाँव में जलभराव की समस्या से निजात मिल गई। जिससे ग्रामीणों में खुशी का माहौल है।

परियोजना के प्रबंधक कुलदीप सिंह ने बताया कि यू यू एस डी ए द्वारा किए कार्य अब लोगो के लिए लाभदायक साबित हो रहे हैं।