हल्द्वानी हिंसा : मास्टरमाइंड की पत्नी के खिलाफ केस दर्ज, प्रशासन को कर रहे थे गुमराह
हल्द्वानी हिंसा का मास्टर माइंड, अब्दुल मलिक,
नैनीताल पुलिस ने हल्द्वानी हिंसा के मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक की पत्नी पत्नी साफिया मलिक के खिलाफ भी मुकादमा दर्ज कर लिया है। बता दें नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त गणेश भट्ट की ओर से सफिया मलिक के खिलाफ तहरीर दी गई है।
मुख्य नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय ने जानकारी देते हुए बताया कि अब्दुल मलिक और उसकी पत्नी की ओर से सरकार की 13 बीघा से अधिक जमीन को षड्यंत्र करते हुए खुर्द करने के प्रयास किया गया। उन्होंने बताया कि दस्तावेजों की जांच पर यह भी पता चला है की 1988 में मृतक व्यक्ति के नाम पर एफिडेविट बनाकर प्रशासन और न्यायालय को भी गुमराह किया गया है।
सरकारी जमीन को खुर्द बुर्द करने का आरोप
मुख्य नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय ने बताया कि 1988 में मृत व्यक्ति को 1994 और 2007 में जीवित दिखाया गया है। इसके अलावा अभिलेखों की जांच में कई और तथ्य प्रकाश में आए हैं। लिहाजा अब नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त ने सरकारी जमीन को खुर्द बुर्द करने और षडयंत्र करने के मामले में अब्दुल मलिक, सफिया मलिक सहित छह लोगों पर हल्द्वानी कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है।
मामले की जांच जारी
जानकारी के अनुसार मामले को लेकर नैनीताल ने एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि सहायक नगर आयुक्त की तहरीर के आधार पर अब्दुल मलिक और उसकी पत्नी साफिया मलिक सहित छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें