हल्द्वानी-यहां पुलिस ने चोरी की योजना बना रहे दो युवकों को किया गिरफ्तार,मुकदमा दर्ज
हल्द्वानी में पुलिस के द्वारा चोरी की योजना बना रहे दो युवकों को आरटीओ रोड पर निर्माणाधीन भवन के अंदर से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है बता दें कि पुलिस ने दोनों के पास से आला नकब, चाबियों का गुच्छा आदि सामान बरामद किया है। पुलिस ने संबंधित धाराओं में संबंधित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।मुखानी थाना क्षेत्र में देर रात आरटीओ रोड चौकी प्रभारी निर्मल सिंह लटवाल गश्त कर रहे थे। गश्त करते आरटीओ रोड कुसुमखेडा होते हुए गैस गोदाम रोड से छड़ायल चौराहे की ओर आ रहे थे। जैसे ही पुलिस बल फर्निचर शोरूम के पास पहुंचा तो सामने निर्माणाधीन भवन के बेसमेन्ट मे रौशनी नजर आई। शक होने पर पुलिस बल ने सड़क किनारे मोटरसाइकिल खड़ी कर दबे पांव निर्माणाधीन भवन की तरफ गए। कान लगाकर सुना तो एक व्यक्ति दूसरे व्यक्ति से कह रहा है कि अभी रोड पर गाडियां आ रही हैं । जैसे ही थोड़ी शान्ति होगी तो पास में ही ज्वैलरी की दुकान का ताला तोडकर उसमें चोरी कर करेंगे।
जिस पर पुलिस बल ने दोनों संदिग्धों को पकड़ लिया ।नाम, पता पूछते हुए जामा तलाशी ली गई तो नारायण नगर, कुसुम खेड़ा निवासी आशोक आर्या, उम्र 30 वर्ष बताया। जिसकी तलाशी ली गई तो पैंट की एक चावी का गुच्छा बरामद हुआ। पैंट की दूसरी जेब से एक अदद आला-नकब सरिये का टुकड़ा मिला। दाहिने हाथ में एक काले रंग का टार्च मिला। दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम नारायण नगर, कुसुम खेड़ा निवासी कुन्दन कार्की, उम्र 32 वर्ष बताया। जिसकी तलाशी में आला-नकब लोहे का टुकड़ा, पेचकस बरामद हुआ। पकड़े गए व्यक्तियों से बरामद सामान के बारे सख्ती से पूछताछ की गई तो दोनों बताया कि वह ज्वेलरी की दुकान मे चोरी करने के उद्देश्य से आए थे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें